मजेदार जोक्स: अदालत में दो वकीलों की आपस में बहस हो गयी, पहला वकील- तुम से बड़ा गधा..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पप्पू एक दिन दर्जी के पास गया.
पप्पू (दर्जी से)- पेंट की सिलाई कितनी है?
दर्जी- 200 रूपये मात्र
पप्पू- और चड्ढी की?
दर्जी- 35 रूपये
कुछ देर सोचने के बाद…
पप्पू- तो फिर चड्डी ही सिल दो,
बस लंबाई पैरों तक रखना.
Joke-2
Joke-3
संता- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं
लड़की- पर मैं तुमसे बड़ी हूं, पूरे एक साल….
संता- कोई बात नहीं, मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा
Joke-4
एक साहब सुबह ऑफिस जाने के लिए बस में सवार हुए तो
कंडक्टर ने सवाल किया- रात ठीक-ठाक घर पहुंच गए थे?
आदमी ने हैरानी से पूछा- क्यों, मुझे क्या हुआ था रात को?
कंडक्टर ने जवाब दिया- आप शराब पीकर टुन्न थे!
तुम्हें कैसे पता चला? मैंने तो तुम से बात तक नहीं की थी!
कंडक्टर- आप जब बस में बैठे हुए थे तो एक मैडम बस में चढ़ी थीं,
जिन्हें आपने उठकर अपनी सीट ऑफर की थी!
आदमी- तो?
कंडक्टर- तब बस में आप दो ही पैसेन्जर थे साहब
Joke-5
Joke-6
एक दिन चप्पु अपने घर में उदास बैठा हुआ था.
तभी उसका दोस्त गप्पू वहां आ गया.
गप्पू (चप्पु से)- आओ मिलकर हम दोनों दर्द बांटते हैं
चप्पु- लेकिन कैसे?
गप्पू- तुम दरवाजे में अपनी उंगली दो,
फिर हम दोनों मिलकर चिल्लाते हैं.
(इतना सुनते ही चप्पु ने गप्पू को घर से बाहर निकाल दिया)
Joke-7
एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला
चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,
ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.
सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.
उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा!!!
Joke-8
Joke-9
पुलिसवाला- घर से कुछ बताकर निकला था क्या?
लड़की- मैंने उससे मूवी की टिकट मंगाई थी
पुलिसवाला- तुम चिंता मत करो, चलो मैं दिखा लाता हूं मूवी
Joke-10
एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुनकर घर आया.
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया
और नौकरानी से शादी कर ली.
रिश्तेदारों ने पूछा तुमने ऐसा क्यों किया?
आदमी ने जवाब दिया, “बाबा जी ने कहा है कि माया
को छोड़ दो और शांति के साथ रहो!”
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..