मजेदार जोक्स: एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा – मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि आप से
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
परसो घरवाली ने कहा –
मुझे 2,000 रुपये दे दो वापस कर दूंगी…!
मैंने पर्स निकाला और पैसे देने लगा तो बोली –
अच्छा चलो 1,000 दे दो केवल 1,000 बाद में ले लुंगी…!
आज सुबह बोली – मुझे तुमसे 1,000 लेने हैं….
मैंने पर्स निकाला और 1,000 देने लगा तो फिर
बोली – रहने दो मुझे आपको 1,000 देने भी तो हैं,
चलो बराबर हो गए…!
Joke-2
पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी?
गप्पू – मुझे नहीं पता। तू बता।
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा।
‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया। बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’!!!
Joke-3
Joke-4
एक महिला पेट्रोल पंप पर
पहली बार स्कूटी चला कर गई…
महिला – भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है…?
कर्मी – मैडम 80 रुपये लीटर…
महिला – ठीक से लगा लो भईया,
बगल वाला तो 70 रुपये लीटर ही
दे रहा है।
कर्मी – (गुस्से में) अरे मैडम जी,
बगल में डीजल की मशीन है…!!
Joke-5
पप्पू अपने एक दोस्त से कह रहा था…
किसी महापुरुष ने कहा था कि…
आप जिस विषय में ज्यादा सोचते हो,
वैसे ही बन जाते हो…!
अब मुझे ये डर है कि…
किसी दिन मैं अंबानी न बन जाऊं…!!!
Joke-6
संता – यार ये नया फोन किसका है, बड़ा मस्त लग रहा है।
बंता – मेरा नहीं है, यार।
संता – फिर किसका है।
बंता – गर्लफ्रेंड का उठाया है।
संता – क्यों ?
बंता – यार वो रोज कहती थी, आप मेरा फोन नहीं उठाते,
आज मुझे मौका मिला तो मैंने उठा लिया…!!!
Joke-7
पार्टी में मॉडर्न लड़की से हंस-हंस कर
बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली-
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति – पर मुझे चोट कहां लगी है??
पत्नी – अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं…!!!
Joke-8
एक लड़का अचानक लड़की को सामने देखकर
शायर बन गया और बोला-
.
लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालूं क्या…
.
लड़की बोली- हाथ मेरे, गाल तेरे,
कान के नीचे बजा डालूं क्या…!!!
Joke-9
एक महिला ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया…
ऑपरेटर – आपको क्या समस्या है?
महिला – मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई…
ऑपरेटर (हंसते हुए) – तो इसके लिए आप एंबुलेंस
बुलाना चाहती हैं?
महिला – नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था…!!!
एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा –
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि
आप से बिना पूछे कहीं भी जा सकूं…?
मां ने बहुत प्यार से कहा –
बेटा इतना बड़ा, तो तेरा बाप भी नहीं हुआ…!!