पीएम मोदी के नेतृत्व में असाधारण तरक्की की राह पर भारत, – ऑस्ट्रेलियाई पीएम!
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का बदलता स्वरूप और विकास अब दुनिया भर में बोलने लगा है, दुनिया भर से आने वाले तमाम नेता भारत के जबरदस्त विकास को देखकर दंग रह जाते हैं. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए उन्होंने पीएम मोदी के राज में भारत के अप्रत्याशित विकास की बात कही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और तरक्की के असाधारण रास्ते पर बढ़ रहा है. उन्होंने भारत सरकार की नीतियों और अर्थव्यवस्था पर अपना भरोसा जताया.
प्रधानमंत्री टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत :
उनके दौरे के पहले दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ 6 मुद्दों पर करार हुए जिनमें आतंकवाद सबसे अहम मुद्दा है. दोनों देशों ने आतंकवाद के खात्मे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. प्रधानमंत्री टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया. उनकी चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान रक्षा, ऊर्जा, सुरक्षा और व्यापार जैसे मुद्दों पर कई अहम करार होने की संभावना है.
इस बीच दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की, वहीं पीएम मोदी ने दोनों देशों की मजबूत दोस्ती का जिक्र करते हुए दोनों देशों के नागरिकों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई.
स्वागत समारोह में मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के भारत से बेहद मजबूत रिश्ता है और हम इसे और भी ज्यादा मजबूत बनाएंगे. हम इतिहास और मूल्यों द्वारा एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे रिश्तों के बीच और मजबूती आये. दोनों देश तरक्की और विकास की असामान्य यात्रा की तरफ बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं भारत की उपलब्धियों की पूरी दुनिया मे सराहना हो रही है.
वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आएगी. भारत और औरस्ट्रलिया के बीच शोध के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और दोनों देशों के वैज्ञानिक भी कई क्षेत्रों में साथ काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग कर रहे हैं भारत से करीब 60 हजार शिक्षार्थी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया से भी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भारतीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया भारत को यूरेनियम उपलब्ध करा रहा है. दोनों देश की नौसेना को साथ आने की जरूरत है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारतीय छात्र छात्राओं को अच्छे अवसर उपलब्ध कराएंगे. ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी काम करने का इच्छुक है. गौरतलब है कि यह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की पहली भारत यात्रा है इससे पहले जी20 समिट में पीएम मोदी और पीएम टर्नबुल की मुलाकात हो चुकी है.