विशेष
मुख्यमंत्री ने बस्तर की कुटुमसर गुफा की खोज पर
रायपुर, 31 मार्च 2016/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ के भूगोलवेत्ता प्रोफेसर डॉ. शंकर तिवारी के बस्तर की सुप्रसिद्ध कुटुमसर गुफा की खोज के इतिहास पर केन्द्रित पुस्तक ‘कुटुमसर गुफा’ का विमोचन किया। इस पुस्तक की लेखिका प्रोफेसर तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा तिवारी हैं। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के विमोचन पर श्रीमती पुष्पा तिवारी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पुस्तक में कुटुमसर गुफा के आकर्षक चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं। श्रीमती तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रोफेसर डॉ. शंकर तिवारी ने वर्ष 1966 में इस गुफा की खोज की थी। इस अवसर पर सर्वश्री अशोक तिवारी और राहुल सिंह भी उपस्थित थे।