ये 10 महिलाओं की टीम कर रहीं नेक काम, कोरोना के मरीजों के परिवारों को खिलाती हैं खाना
कोरोना महामारी के बीच लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब कोरोना काल में लॉकडाउन का ऐलान हुआ था तो लोगों का रोजगार बंद हो गया था। दो वक्त की रोटी का गुजारा करना भी काफी मुश्किल हो रहा था। कोरोना वायरस की महामारी ने पूरे देश पर शिकंजा कस लिया है। आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है परंतु खुशी की बात यह है कि बहुत से लोग ठीक होकर अपने घर वापस भी जा रहे हैं।
आप लोगों ने कोरोना काल में ऐसी बहुत सी खबरें सुनी होंगी कि जब लोगों ने एक दूसरे की सहायता की। बहुत से लोग ऐसे हैं जो गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। इन लोगों ने सड़क पर चलते लोगों को खाना खिलाया, उनको पानी पिलाया, यहां तक कि रहने के लिए भी आसरा दिया। इसी बीच एक खबर दिल्ली से सामने आई है। यहां पर 10 महिलाओं की एक टीम है, जो बहुत ही नेक कार्य करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इन महिलाओं की टीम उन लोगों की सहायता कर रही है जिनके परिवार को कोरोना हो गया है। यह उनके परिवार वालों को खाना पहुंचाने का बड़ा ही अच्छा काम कर रही हैं।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि निशा चोपड़ा के पति को अप्रैल महीने में कोरोना हो गया था, जिस दौरान उनके परिवार वालों को खाने-पीने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अपने ऊपर आई इस दिक्कत को लेकर उनके मन में विचार आया कि कोरोना जैसी महामारी के बीच ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके परिवार में बड़े लोगों को कोरोना हो गया होगा। ऐसी स्थिति में उस घर की हालत बहुत खराब हो गई होगी। निशा चोपड़ा जी का ऐसा बताना है कि “जब मैंने अपने बच्चों को खाना के लिए जद्दोजहद करते हुए देखा तो मैंने सोचा कि ऐसे कई परिवार होंगे जो इन दिनों ऐसी परेशानी का सामना कर रहे होंगे। तब मैंने यह ठान लिया कि मैं उन परिवार वाले लोगों की सहायता करूंगी।”
निशा चोपड़ा ने कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद करने का निश्चय कर लिया। यह शुरुआत में अपने आसपास के ही लोगों की सहायता कर रही थीं, परंतु यह अपने कार्य को और बढ़ाना चाहती थी। यह चाहती थीं कि यह ज्यादा से ज्यादा कोविड से जूझ रहे परिवारों की सहायता कर पाएं। तब इन्होंने 10 महिलाओं की एक टीम बना ली। इनकी टीम में खाना बनाने वाली महिलाएं भी शामिल हैं। इनकी टीम रोजाना करीब 100 घरों तक खाना पहुंचाने का कार्य करती है। यह कोरोना से पीड़ित लोगों के परिवार वालों के दरवाजों पर खाना रख कर आ जाते हैं और यह यही संदेश लोगों तक देते हैं कि वह भी लोगों की सहायता करें।
आपको बता दें कि निशा एक एनजीओ भी चलाती हैं। फिलहाल में यह दक्षिण दिल्ली में लोगों की सहायता कर रही हैं। इनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में इन्होंने जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का जो फैसला लिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है।