शरीर कैंसर से पहले देने लगता है ये संकेत, समय रहते हो जाएं सावधान
आजकल के समय में लोगों का जीवन काफी व्यस्त हो गया है। व्यस्त जीवनशैली की वजह से हर कोई अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी लापरवाही करता है, जिसके कारण तरह-तरह की बीमारियां शरीर को अपने कब्जे में ले लेती है। वैसे तो सभी बीमारियां खतरनाक होती है परंतु कैंसर की बीमारी सबसे ज्यादा खतरनाक और जानलेवा मानी गई है। वर्तमान समय में कैंसर को सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारी के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसका उपचार फिलहाल विकासशील देशों में नहीं है। किसी भी उम्र के व्यक्ति को यह बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है।
दिन पर दिन कैंसर की बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, संख्या अधिक होने की वजह यह है कि कैंसर के लक्षणों का बहुत देर से पता लगता है। ज्यादातर लोग कैंसर के लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं जिसके कारण यह बीमारी काफी गंभीर रूप ले लेती है। आज हम आपको कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों को समय पर पहचान कर इस बीमारी से बच सकते हैं।
शरीर कैंसर से पहले देने लगता है ये संकेत
सांस फूलना
अगर आप रोजाना व्यायाम करते हैं या फिर दौड़ लगाते हैं तो इससे सांस फूलने लगती है परंतु अगर जिन लोगों को बिना चले और दौड़े ही सांस फूलने की समस्या आ रही है तो यह स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। लगातार सांस फूलना कैंसर के शुरुआती संकेत माने जाते हैं। अगर आपको ऐसी परेशानी हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कीजिए।
कम लगती है भूख
कैंसर की बीमारी एक ऐसी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। चाहे बच्चा हो या बड़ा, हर कोई इसका शिकार हो सकता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि भूख कम लगती है। यह पाचन तंत्र से जुड़ी हुई समस्या हो सकती है। अगर पाचन क्रिया खराब है तो इसको जल्दी ठीक किया जा सकता है, परंतु अगर आपको काफी दिनों से भूख कम लग रही है तो आप ऐसी स्थिति में तुरंत सावधान हो जाएं और जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि भूख कम लगना कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
रक्त बहना
यदि थूकते वक्त, पेशाब करते वक्त, शौच करते वक्त रक्त बह रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कीजिए क्योंकि यह समस्या आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
घाव जल्दी ठीक नहीं होना
अगर आपके शरीर के किसी भी अंग पर चोट की वजह से घाव हो गया है। दवाई कराने के बावजूद भी आपका घाव ठीक नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कीजिए अन्यथा यह छोटी सी परेशानी आगे चलकर कैंसर जैसा गंभीर रूप धारण कर सकती है।
सर्दी-खांसी लंबे समय तक रहना
शरीर पर मौसम के परिवर्तन का भी प्रभाव पड़ता है। जैसे ही मौसम में बदलाव होता है तो सर्दी-खांसी जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है परंतु सामान्य उपचार कराने के बाद यह ठीक हो जाता है। अगर आपको काफी लंबे समय तक सर्दी-खांसी जैसी परेशानी बनी हुई है, दवा से भी अगर यह ठीक नहीं हो पा रहा है तो आप ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लीजिए क्योंकि लंबे समय तक सर्दी-खांसी का होना कैंसर के शुरुआती लक्षण माने जाते हैं।