48 दिनों के लिए मंगल ग्रह का मीन राशि में प्रवेश, ४ राशि वालों की खुलेंगे किस्मत के तारे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल 4 अक्टूबर को अपनी राशि मेष छोड़कर मीन में जाने वाले हैं। मंगल को युद्ध, भूमि, साहस, पराक्रम और व्यवसाय का कारक ग्रह माना जाता है। यही नहीं बल्कि मंगल ग्रह भौतिक सुख सुविधाओं और शादीशुदा जिंदगी को भी काफी हद तक प्रभावित करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में मंगल की स्थिति ठीक नहीं रहती है, तो उसके जीवन में सुख समृद्धि नहीं आती। बहरहाल मंगल के गोचर होने से कुछ राशि के जातकों को धन लाभ व सफलता मिलेगी, तो वहीं कुछ राशि के लोगों के जीवन में इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं, आखिर किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा..
मेष राशि
ग्रहों की चाल में अक्सर परिवर्तन होता रहता है। इसी कड़ी में इस बार मंगल ग्रह का परिवर्तन हुआ है, जिसका असर आपकी राशि पर पड़ने वाला है। दरअसल, मंगल के मीन में प्रवेश लेने की वजह से मेष राशि के जातकों पर बुरा असर पड़ेगा। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, इस दौरान आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है।
वृषभ राशि
मंगल राशि का मीन में प्रवेश होने की वजह से वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत है। ज्योतिष की मानें तो वक्री मंगल वृषभ राशि से 11वें स्थान में प्रवेश कर रहा है, इसकी वजह से आपको शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं। साथ ही जीवनसाथी से प्रेम बना रहेगा और संतान को लेकर भी चिंतामुक्त रहेंगे। मतलब साफ है कि मंगल ग्रह के चाल परिवर्तन से वृषभ राशि के जातकों की किस्मत खुलने वाली है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि में वक्री मंगल ग्रह 10वें स्थान में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से इस राशि के जातकों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्रों के लिए यह समय काफी अनुकूल है और इन्हें बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा। साथ ही यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। इतना ही नहीं, अगर आप अभी तक किसी चिंता से ग्रसित थे, तो वह भी अब दूर होने वाली है। घर परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा।
कर्क राशि
वक्री मंगल की वजह से कर्क राशि के जातकों के लिए बुरा समय आने वाला है। दरअसल, मीन राशि में प्रवेश की वजह से कर्क राशि पर मंगल का बुरा असर पड़ेगा। इस दौरान धन की हानि की संभावना जताई जा रही है। ज्योतिष की माने तो अगले कुछ दिनों तक अगर आप कहीं निवेश कर रहे हैं, तो थोड़ा सोच समझ कर ही करें, वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि, परिवार में चले आ रहे क्लेश अब खत्म हो जाएंगे, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहेंगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आने वाले कुछ दिन थोड़े कष्टमय हो सकते है। इसलिए यदि आप किसी निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो फिलहाल के लिए रोक दीजिए। इतना ही नहीं, इस राशि के जातकों को यात्रा करने से बचना चाहिए, क्योंकि मंगल इन पर भारी है। ऐसे में, कोई भी दुर्घटना हो सकती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि बहुत ही जल्द आप पर से मंगल का असर खत्म हो जाएगा और फिर आपकी जीवन पटरी पर लौट आएगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी मंगल का मीन राशि में प्रवेश करना कुछ अच्छा नहीं है। इस राशि के जातकों पर मिला जुला असर दिखाई दे सकता है। इन्हें किसी चीज़ में नुकसान हो सकता है, तो किसी में फायदा हो सकता है। हालांकि, इन्हें सतर्क रहने की ज़रूरत है, अन्यथा किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं।
तुला राशि
वक्री मंगल तुला राशि के छठवे घर में प्रवेश करने वाला है, जिससे इन्हें काफी लाभ होगा। जीवनसाथी से भरपूर प्यार मिलेगा और आप दोनों बहुत ही अच्छा समय बिताएंगे। यदि आप किसी चीज़ में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो इससे उत्तम समय कुछ और हो ही नहीं सकता है। मंगल ग्रह के मीन राशि में प्रवेश लेने से तुला राशि के जातकों की धन की समस्या दूर हो जाएगी और इन्हें जमकर धन लाभ होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में मंगल पांचवे घर में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से इन्हें व्यवसाय में लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, आर्थिक लाभ भी होगा, जिनसे इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगी। संतान की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। यदि आप बेरोजगार हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल है, क्योंकि इस समय रोजगार के अवसर बन रहे हैं और आपको सफलता ज़रूर मिलेगी।
धनु राशि
धनु राशि को अगले कुछ दिनों तक सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि इन पर मंगल ग्रह भारी नजर आ रहा है। इन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना पड़ेगा, वरना बीमार पड़ सकते है। घर में किसी पुराने विवाद की वजह से कलह मच सकता है। ऐसे में ज़रूरत है कि आप अपना दिमाग शांत रखें, ताकि सब अच्छा रहे। साथ ही वाणी पर संयम बनाए रखें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को आने वाले कुछ दिनों तक सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है। हालांकि, इस राशि के जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, लेकिन उसे पाने के लिए इन्हें बहुत ही ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। स्वास्थ्य के प्रति जरा सी भी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। रोजगार की तलाश करने वालों को अभी कुछ दिन का और इंतजार करना होगा। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहें।
कुंभ राशि
वक्री मंगल कुंभ राशि के दूसरे गृह में प्रवेश कर रहा है, जिसकी वजह से इन्हें आर्थिक तौर पर लाभ मिलने वाला है। रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा। इसके अलावा, आपकी महीनों पुरानी मेहनत रंग लाएगी और आप खुद को आर्थिक रूप से सशक्त महसूस करेंगे। मित्रों के साथ घूमने फिरने का प्लान बन सकता है। साथ ही माता औऱ पिता की सेवा का भी मौका मिलने के आसार हैं। कुल मिलाकर, कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा समय आने वाला है।
मीन राशि
मीन राशि के लिए मंगल का परिवर्तन कुछ खास नहीं है। इनका जीवन जैसे चल रहा है, वैसे ही चलेगा, लेकिन बस सेहत के प्रति सावधान रहें। किसी भी वाद विवाद में फंसने से बचे और पैसों के लेनदेन में भी सावधानी बरतें। परिवार में खुशी और गम दोनों का माहौल देखने को मिल सकता है।