सुहाना के थोबड़े को लेकर यूजर्स ने किये भद्दे कमेंट्स, शाहरुख़ खान की बेटी ने दिया ऐसे जवाब
शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान फिल्मों में न होते हुए भी आये दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. शाहरुख़ के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं और उनके बारे में अक्सर बातें होती हैं. मीडिया के कैमरे भी किंग खान के बच्चों की हर एक हरकत पर नजर बनाये रखते हैं. सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी स्टार किड हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सुहाना सोशल मीडिया पर आये दिन पोस्ट शेयर करती हैं.
सुहाना खान ने अभी फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, फिर भी उनके लाखों चाहने वाले हैं. सुहाना को सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. हालांकि सुहाना को ट्रोल करने वालों की भी संख्या कम नहीं है. जितना लोग सुहाना को पसंद करते हैं, उससे ज्यादा वे कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर शाहरुख़ की लाडली के साथ हुआ है. दरअसल, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुहाना को उनके स्किन टोन के लिए ट्रोल किया तो सुहाना ने अपने जवाब से उन लोगों की बोलती ही बंद कर दी.
सुहाना ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसे लेकर कुछ यूजर्स उनका मजाक बनाने लगे. लोग सुहाना के स्किन टोन को लेकर कमेंट करने लगे, जिसका सुहाना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. सुहाना ने अपनी फोटो के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लोगों के कमेंट्स भी शेयर किये हैं, जो उनके रंग का मजाक बना रहे थे. इन कमेंट्स को शेयर करने से पहले सुहाना ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है.
सुहाना ने यूजर्स को दिया जवाब
सुहाना अपने पोस्ट में लिखती हैं, “इस समय कई चीजें चल रही हैं और यह ऐसा मुद्दा है, जिसको ठीक करना बहुत जरूरी है. यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह उन सब लड़के और लड़कियों के बारे में हैं, जो बिना किसी बात के हीन भावना से ग्रस्त होते हुए बड़े हुए हैं. यहां मेरी अपीयरेंस को लेकर कुछ टिप्पणियां की गई हैं”.
सुहाना लिखती हैं, “जब मैं 12 साल की थी, तो मुझे य़ुवाओं द्वारा कहा गया कि मैं अपनी स्किन टोन की वजह से बदसूरत हूं, इस तथ्य के अलावा कि वह असल में युवा थे. दुख की बात यह है कि हम सभी भारतीय हैं और जो हम सभी को ऑटोमेटिकली ब्राउन बनाता है. हां हम अलग-अलग रंगों में आते हैं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं, आप बस यह नहीं कर सकते”.
सुहाना ने आगे लिखा, “अपने ही लोंगो से नफरत करने का मतलब है कि आप दर्द से असुरक्षित हैं. मुझे खेद है कि अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैचमेकिंग या यहां तक कि आपके स्वयं के परिवारों ने भी आपको आश्वस्त किया है, कि यदि आप 5″7 और साफ रंग के नहीं हैं, तो आप सुंदर नहीं हैं. मुझे आशा है कि यह जानने में आपकी मदद करेगा कि मैं 5″3 और ब्राउन रंग की हूं और मैं इसको लेकर काफी खुश हूं और आपको भी होना चाहिए”.
लोग कर रहे तारीफ
अपने इस पोस्ट के साथ सुहाना ने कई लोगों के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किये हैं. कमेंट्स को शेयर करने से पहले सुहाना लिखती हैं, “ये उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें कुछ बता दूं. ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं. काली शब्द का इस्तेमाल एक महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है, जो डार्क कलर की हैं”. सुहाना के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ें शाहरुख ने सुशांत को किया था बेइज्जत, सलमान ने रची थी साजिश, सुशांत के पार्टनर ने बतायी कहानी