कैसे भर रही हैं रिया देश के सबसे महंगे वकील की फीस, खुद सतीश मानशिंदे ने कर दिया खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को कुछ ही दिनों में 4 महीने हो जाएंगे, लेकिन सुशांत के मौत की मिस्ट्री सुलझने का नाम ही नहीं ले रही. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है. हालांकि एनसीबी को छोड़कर किसी भी एजेंसी के हाथ कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी है. बता दें, सुशांत केस की जांच देश की तीन सबसे बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी कर रही है. एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दोषी पाए जाने पर केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवती को गिरफ्तार कर लिया है. रिया ने अपना केस लड़ने के लिए देश के सबसे नामचीन वकीलों में से एक सतीश मानशिंदे को हायर किया है. बता दें, सतीश मानशिंदे सलमान खान और संजय दत्त जैसे सितारों का केस लड़ चुके हैं. दरअसल, सतीश मानशिंदे हर तारीख पर फीस के रूप में एक बड़ी रकम लेते हैं और रिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास घर की ईएमआई देने तक के पैसे नहीं है. ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि रिया सतीश मानशिंदे की फीस कैसे भर रही हैं? लोगों के इस सवाल का जवाब खुद सतीश मानशिंदे ने दे दिया है. एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी फीस को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वक्त से मीडिया और सोशल मीडिया पर मुझे और मेरे क्लाइंट को फीस के लिए ट्रोल किया जा रहा है. जो गलत है, कई लोग यह भी कह रहे हैं कि मैं उनका केस मुफ्त में लड़ रहा हूं, ये बात भी सच नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि फीस का मामला मेरे और मेरे क्लाइंट के बीच की बात है और जिस तरह से मुझे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, मैं उन मीडिया हाउस को सिर्फ कहना चाहूंगा कि आप बस खुश रहिए”. बता दें, सतीश मानशिंदे एक क्रिमिनल लॉयर हैं. सतीश मानशिंदे की वजह से ही सलमान खान और संजय दत्त ने अपना केस जीता था. रिया चक्रवर्ती ने भी सतीश मानशिंदे पर भरोसा जताया और उन्हें अपना केस लड़ने के लिए हायर किया. सोशल मीडिया पर लोग सतीश मानशिंदे को इसलिए निशाना बना रहे थे, क्योंकि रिया बॉलीवुड अभिनेत्री तो हैं, लेकिन अभी तक उनके खाते में कोई हिट फिल्म नहीं है. इस वजह से लोग सवाल उठा रहे थे कि रिया अपने वकील सतीश मानशिंदे को फीस कैसे दे रही हैं. पढ़ें कोर्ट के सामने रिया ने बताया खुद को ‘विच हंटिंग’ का शिकार, जानिये क्या होता है इसका मतलब