‘हप्पू की उलटन पलटन’ के कास्ट पर बदमाशों ने किया हमला, एक्टर ने विडियो शेयर कर सुनाई आपबीती
‘हप्पू की उलटन पलटन’ एंड टीवी पर आने वाला एक कॉमेडी शो है. इसी चैनल पर आने वाले शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में हप्पू सिंह की पॉपुलरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इस किरदार पर एक पूरा शो ही बना दिया. शो में कमलेश का किरदार एक्टर संजय चौधरी निभा रहे हैं. संजय ने बताया है कि दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने उन पर हमला किया है. संजय चौधरी के मुताबिक उन पर ये हमला लूटपाट के इरादे से किया गया था. संजय चौधरी ने इस पूरे मामले को लेकर इन्स्टाग्राम पर एक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपने साथ हुई आपबीती सुना रहे हैं.
इस पूरी वारदात के बारे में बात करते हुए संजय ने बताया है कि जब वे ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की शूटिंग के लिए मीरा रोड से नायगांव जा रहे थे, तब उन पर ये हमला हुआ. दोपहर के करीब ढाई बजे उन पर ये हमला हुआ. अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये गए विडियो में संजय कहते हैं, “मैं गाड़ी से हप्पू की उलटन-पलटन की शूटिंग के लिए जा रहा था तभी स्कूटी पर एक आदमी आया और उसने मेरी कार रुकवाई. इसके बाद उस शख्स ने खिड़की पर मारना और गालियां देना शुरू कर दिया. उसने मुझसे शीशा नीचे करवाया और गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा. मैं थो़ड़ा घबरा गया”.
View this post on Instagram
एक्टर अपनी बात जारी रखते हुए आगे बताते हैं, “गाड़ी तो मैं आराम से ही चला रहा था. गाड़ी कहीं टच भी नहीं हुई थी. मैं कुछ समझ नहीं सका और गाड़ी साइड में लगा दी. शख्स ने मुझसे शीशा नीचे करने को कहा. उसने विंडो से हाथ अंदर किया, गाड़ी का दरवाजा खोला और गाड़ी में आकर बैठ गया. उसने सबसे पहले मुझसे मेरा मोबाइल छीना, मुझसे कहा कि तूने मुझे मार दिया. मेरा बहुत नुकसान हुआ है. उसने कहा कि मेरा 20 हजार का नुकसान हुआ है. इसके बाद दो-तीन अन्य लोग वहां आ गए और मुझसे एटीएम से 20 हजार निकालने को कहा”.
संजय ने आगे बताया, “’जब मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं और मैं उन्हें इतने पैसे नहीं दे सकता तो उसने मुझसे कहा कि वो मेरा मोबाइल लेकर जा रहा है. इसके बाद उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी. उस समय मैं अकेला था, थोड़ा घबरा गया था. मैंने अपना वॉलेट निकाला और उसमें से पांच सौ और गाड़ी में पड़े दो सौ निकाले और उसको दे दिए. जिसके बाद उसने मुझे वहां से निकलने को कहा”.
इस विडियो को शेयर करते हुए संजय ने लिखा है, “दोस्तों, सावधान रहें. ये सब हुआ है मेरे साथ. क्रिमिनल्स को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं”. बता दें, संजय की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि वो कैसे हैं और उन्हें कोई चोट तो नहीं लगी. साथ ही फैंस उन्हें और ज्यादा सावधानी बरतने की भी सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं, अपने-अपने साथ हुए हादसे को भी फैंस कमेंट्स के जरिये शेयर कर रहे हैं.