ड्रग्स केस: करण जौहर की पार्टी के वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, बढ़ सकती है मुश्किलें
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में एनसीबी इन दिनों ड्रग्स एंगल से जांच पड़ताल कर रहा है। सबसे पहले उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ड्रग्स लेने वाले और भी कई बॉलीवुड सितारों का नाम सामने आया। इनमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं। एनसीबी इन सभी को समन भेज एक एक बार पूछताछ कर चुकी है।
करण जौहर की पार्टी से उठ रहे सवाल
इस बीच ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या एनसीबी फिल्म मेकर करण जौहर को पूछताछ के लिए बुला सकती है? याद दिला दें कि 2019 में करण जौहर के घर हुई एक पार्टी का वीडियो सामने आया था। इसमें शक जताया जा रहा था कि क्या बॉलीवुड सितारों ने तब ड्रग्स लिए थे? हालांकि करण जौहर ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि मेरे घर पार्टी जरूर हुई थी लेकिन किसी ने कोई ड्रग्स नहीं लिए थे।
क्या करण जौहर से पूछताछ करेगी एनसीबी?
दिल्ली-मुंबई एनसीबी की जो टीम बॉलीवुड ड्रग्स केस की जांच कर रही है उनसे मिलने डीजी एनसीबी राकेश अस्थाना दिल्ली से मुंबई आए थे। इस दौरान सभी की रविवार को करीब तीन घटने लंबी मीटिंग चली। इस दौरान एनसीबी की जांच, अब तक मिले सबूतों, गिरफ्तारियों और बॉलीवुड सितारों से हुई पूछताछ के संबंध में चर्चा हुई।
इसके अलावा जल्द एक और मीटिंग होगी जिसमे ये भी बात की होगी कि करण जौहर के पार्टी वाले वीडियो को आधार मानकर क्या उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस यह मीटिंग डीजी एनसीबी राकेश अस्थान, डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा, जोनल हेड समीर वानखेड़े और डीडीज मूथा अशोक जैन के बीच होगी। करण जौहर की पार्टी के वीडियो की फारेंसिक रिपोर्ट के अनुसार वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
गोवा से मुंबई आए करण जौहर
एक तरफ बॉलीवुड सितारों की ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बात चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर करण जौहर गोवा से मुंबई आए हैं। ऐसे में लोगों को ये शक भी हो रहा है कि कहीं करण को एनसीबी पूछताछ के लिए बुला तो नहीं रही है? वैसे इस बात की सच्चाई भी आने वाले समय में जल्द पता चल जाएगी। वैसे बताते चलें कि शनिवार को खुद एनसीबी ने यह बता दिया है कि उन्होंने किसी भी फिल्मी सितारें को फिर से पूछताछ करने के लिए कोई समन नहीं भेजा है।
वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने कहा है कि परिवार सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं है। उन्हें लगता है कि ये जांच गलत दिशा में जा रही है। अब ये ड्रग्स पर ज्यादा फोकस हो गई है।