भारी बारिश से एक बार फिर बेहाल हुई मुंबई वालों की जिंदगी, टूटा 26 सालों का रिकॉर्ड
मुंबई की बारिश देशभर में काफी मशहूर है. जब यहां एक बार बारिश होनी शुरू होती है तो कुछ दिनों तक लगातार चलती है. ऐसे में एक बार फिर मुंबई में मंगलवार से जोरों की बारिश हो रही है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही. मुंबई की इस घमासान बारिश ने मायानगरी की रफ़्तार रोक दी है और लोगों के घुटनों तक पानी का स्तर पहुंच गया है. बता दें, पिछले 24 घंटे से मुंबई में बारिश हो रही है, जिसने पिछले 26 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई में मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई और यह 273.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
कहा जा रहा है कि 26 सालों में (1994-2020) ये सितंबर महीने की दूसरी सबसे बड़ी बारिश है, जो कि 24 घंटे तक चली है. वहीं, 1974-2020 के दौरान दर्ज की गयी यह 24 घंटे की चौथी सबसे बड़ी बारिश बताई जा रही है. मुंबई में हो रही इस मूसलाधार बारिश से मुंबई वालों का जीवन एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग यहां जगह-जगह पर फंसे हुए हैं. बारिश की वजह से मुंबई में तगड़ा ट्रैफिक जाम भी हो गया है, जो कि खुलने का नाम ही नहीं ले रहा. गाड़ियां चींटी की रफ़्तार से आगे बढ़ रही हैं.
#WATCH Maharashtra: Streets were waterlogged in the Goregaon area of Mumbai yesterday after heavy rainfall. pic.twitter.com/BpruXcVn1B
— ANI (@ANI) September 22, 2020
मुंबई में यह तेज बारिश कल यानी मंगलवार से ही हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर आया है. सड़कों पर पानी इस कदर भर आया है कि सड़क, सड़क नहीं बल्कि दरिया नजर आने लगी हैं. मंगलवार रात से होने वाली ये बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही है. बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर भी पानी का जमाव हो गया है और सियोन स्टेशन पर तो बड़ी संख्या में लोग फंसे नजर आये.
#WATCH Maharashtra: Rain continues to lash parts of Mumbai; waterlogging near King Circle area. pic.twitter.com/0D9wajtRW6
— ANI (@ANI) September 23, 2020
सांताक्रूज़ मौसम केंद्र ने मंगलवार को सुबह 8.30 बजे और बुधवार को सुबह 5.30 बजे के बीच 273.6 मिमी बारिश दर्ज की है. बता दें, इतनी बारिश बहुत भारी बारिश मानी जाती है. वहीं, दक्षिण मुंबई के प्रतिनिधि कोलाबा सेंटर में 122.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है. बात करें उपनगरों की तो मंगलवार को 6 घंटे तक 107 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जो कि शाम 5.30 बजे से 11.30 बजे तक चली. शेष बुधवार की सुबह को (11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक) 166.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग की मानें तो आज भी मुंबई में बादल छाए रहने के पूरे आसार हैं. आज भी मुंबई में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस तेज बारिश में मुंबई की लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पश्चिमी रेलवे की मानें तो चर्चगेट से अंधेरी के लिए चलने वाली लोकल ट्रेन बारिश की वजह से कैंसिल कर दी गयी है. वहीं, विरार से अंधेरी तक चलने वाली लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन को भी रिशेड्यूल किया गया है.
#WATCH महाराष्ट्र : भारी बारिश के चलते किंग सर्कल एरिया में भारी जलभराव हुआ। पानी में फंसी एक बस से यात्री उतरकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पानी के बीच से जाते हुए। pic.twitter.com/sms9xQT4zD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2020
24 घंटे से हो रही इस झमाझम बारिश से पहले 3 से 4 अगस्त के बीच मुंबई में 268.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी, जबकी दक्षिण मुंबई में 5 और 6 अगस्त के बीच 331.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. अगर बात करें 24 घंटे के रिकॉर्ड की तो मुंबई में 20 सितंबर 2016 में 303.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी. वहीं, इससे पहले 23 सितंबर 1993 में 312.4 मिमी बारिश दर्ज है.
पढ़ें UP में बनेगा सब से बड़ा फिल्मसिटी, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर देने की तैयारी में योगी सरकार