साप्ताहिक राशिफल: सात राशियों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा यह सप्ताह, अन्य के सामने होगी चुनौती
आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 21 सितंबर से 27 सितंबर तक
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
इस हफ्ते आप परिवारजनों और भाई-बहनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिता पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा काम करेंगे लेकिन फिर भी आपको संतुष्टि नहीं होगी और आप अपने काम को बदलने का विचार करेंगे। प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर पाएंगे। प्रतिस्पर्धी स्वयं की चाल में ही विफल रहेंगे। अपने को अपडेट करने के लिए कोई कोर्स कर सकते हैं। उत्तेजना से कार्य बिगड़ेंगे। व्यय वृद्धि होगी।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
करियर के विषय में : शेयर बाजार में निवेश के बेहतर है। करियर को नई राह मिल सकती है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य की दृष्टि से ब्लड-सम्बन्धी इंफेक्शन को लेकर सचेत रहना होगा।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
परिवार का सहयोग मिलेगा। इससे आपके कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी। आपका अति-उत्साह आपको अपनी मेहनत से कमाया हुआ धन खोने और भविष्य में पछतावे से भरने के लिए मजबूर कर सकता है। पढ़ाई में रूचि की कमी रहेगी। आपको धर्म-कर्म में ध्यान लगाना चाहिए। मन को शांति मिलेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
प्यार के विषय में : इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।
करियर के विषय में : किसी नई योजना या कोई कार्य शुरू करना चाहते हैं को फिलहाल टाल दें। सितारे अनुकूल नहीं है।
हेल्थ के विषय में : वृषभ राशि वाले सेहत में त्वचा संबंधित रोगों से ग्रसित रहेंगें।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
इस सप्ताह आप भविष्य के लिए अपनी आर्थिक योजना बनाए और अपनी योजना और लक्ष्य को तय करने का प्रयास करें। मानसिक उलझनों के कारण किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। धन के लेन-देन में थोड़ी सी सावधानी रखें। अपने परायों से व्यवहार कर सकते हैं। परेशान न हों। सगे-संबंधियों को प्रसन्न रखें उनके साथ आपका ताल-मेल मन को प्रसन्न करने वाला होगा।
प्यार के विषय में : प्रेम के मामले में सप्ताह बेहतरीन रहेगा आपको प्रिय के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा।
करियर के विषय में : शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम की उम्मीद है। व्यवसाय सामान्य रहेगा।
हेल्थ के विषय में : सेहत में इस सप्ताह हृदय रोगियों को सावधान रहना होगा।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
यह सप्ताह आपके व आपके परिवार के लोगों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला हैं। आप इस अवसर का लाभ उठाएं और दूसरों की मदद करें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। किसी बात से मन में चिढ़ हो सकती है। लेकिन ज्यादा परेशान न हों, यह जीवन की एक अवस्था होती है। आप नौकरी से जुड़े किसी भी काम में कोई बड़ा फैसला लेना चाहते हैं तो ले लें।
प्यार के विषय में : आपके प्रेम जीवन में थोडी नोंकझोंक बनी रहेगी।
करियर के विषय में : नए मौकों की राह में रोड़े आ सकते हैं। कुछ गलत फैसले आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं।
हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह सुस्ती और थकान महसूस हो सकती है।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
इस सप्ताह आपका मन आध्यात्म में लगेगा। साधु-संतों का आशीर्वाद मन में ऊर्जा का संचार करेगा। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें, हो सकता है कि वे आपकी जरूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। किसी अपने को आपकी जरूरत पड़ सकती है। जीवनसाथी से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। घर में खुशी का माहौल बनेगा, साथ ही किसी कार्यक्रम का आयोजन भी बना सकते हैं।
प्यार के विषय में : आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।
करियर के विषय में : छात्रों को अपनी पढ़ाई और अपनी तैयारी को मज़बूत करना होगा।
हेल्थ के विषय में : सेहत से जुड़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा इसलिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। किसी पर भी आंखें बंद करके भरोसा न करें। अपने मन की सुनकर ही कोई फैसला लें। वाणी की वजह से कोई काम बिगड़ सकता है। किसी मित्र की सहायता से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। दोस्तों से ताल-मेल बना कर चलें। मेहनत से सकारात्मक परिणाम जरुर मिलेंगे। बिजनेस अच्छा चलेगा।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन के लिए सप्ताह काफी अनुकूल है। अपने प्रिय के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे।
करियर के विषय में : छात्रों को मेहनत करने की जरूरत है। आय बढ़ाने के लिए चिंतित हो सकते हैं।
हेल्थ के विषय में : सेहत को लेकर ज्यादा चिंता न करें आप एकदम स्वस्थ रहेंगे।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
इस सप्ताह किस्मत आपके साथ रहेगी। अनावश्यक खर्च कम करने में समझदारी हो सकती है। आपको नौकरी से जुड़ा कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। परिवार की कोई महिला आगे आकर आपकी मदद कर सकती है। सार्वजनिक जीवन में अपयश न मिले इसका ध्यान रखें। आपको भाई-बहन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारी पैसे का लेन-देन सोच-समझ कर करें नुकसान हो सकता है।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको कुछ राहत का एहसास होगा।
करियर के विषय में : कारोबार में निवेश कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। आपको अपने फिटनेस के बारे में शुभ सूचना मिलेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
दिनचर्या के मामलों में बाधाएं बढ़ सकती हैं। थकान और थकान का स्तर प्रबल हो सकता है। नए अवसर जीवन में परिवर्तन लाएंगे। अपनों का सहयोग मिलेगा, मित्र भी साथ देंगे। किसी काम के पूरे होने से मन में हर्ष रहेगा। वार्तालाप की निपुणता एवं बुद्धिमता से आपके कार्य सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में रूका हुआ सभी काम बहुत ही अच्छी तरह और आसानी से पूरा हो जायेगा।
प्यार के विषय में : प्रेमी जोड़ों के लिए यह सप्ताह रोमांस से भरा रहेगा।
करियर के विषय में : वृश्चिक राशि के जातकों की नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य कमजोर रहने की ओर संकेत कर रहा है इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
इस सप्ताह आपके वरिष्ठों के साथ छोटी-मोटी असहमति आपको निराश करेगी। आपके कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति आ रही जिससे आप अपनी नौकरी बदलने के बारे में विचार कर सकते हैं। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बेहतर होगा अपनी सफलता की राह में दूसरों को बीच में न आने दें। आप सभी तरह की परिस्थितियों से लड़ने के लिये तैयार रहें। लोगों के बीच आपकी प्रशंसा होगी।
प्यार के विषय में : आप अपनी रोमांटिक लाइफ में एक नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे।
करियर के विषय में : जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें कोई नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। मौसम की मार से आप परेशान हो सकते हैं।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
एक आध्यात्मिक शिक्षक या कुछ अन्य बुजुर्ग आपको मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। दांपत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी और कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगे। आपका सुस्त जीवन आपके साथी को तनाव देगा। वाणी में सौम्यता तो रहेगी, लेकिन चिड़चिड़ापन भी रहेगा। सेल्स से संबंधित कार्य करने वालों को लाभ मिलेगा
प्यार के विषय में :इस हफ्ते प्रेमी जोड़ों के रिश्ते मधुर बने रहेंगे।
करियर के विषय में : बिजनेस के सौदे सफल हो सकते हैं। पैसों की स्थिति सकारात्मक होगी।
हेल्थ के विषय में : थकान और आलस्य रहेगा। बदन दर्द भी हो सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
इस सप्ताह आप वित्तीय मामले गंभीरता से निपटाएं। कार्यक्षेत्र में अपने काम का लाभ मिलेगा। सुख-साधन बढ़ेगा। व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लेकर आएंगे। अपने भविष्य की ओर नजर रखकर अपनी ज़िन्दगी के फैसले करने होंगे। कारोबार में भाइयों का सहयोग मिलेगा। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। काम के शॉर्ट कट से बचें।
प्यार के विषय में : प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं।
करियर के विषय में : कम मेहनत में फायदा हो सकता है। कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं।
हेल्थ के विषय में : सेहत के मामलों में यह सप्ताह आपके फेवर में नहीं होगा।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
इस सप्ताह आपके आर्थिक प्रयास सफल हो सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और भाग्य आपका प्रबल रहेगा। अनुजों की सफलता से हर्ष व मन में प्रसन्नता होगी। कोई मित्र आपके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रोत्साहित करेंगा, इसके साथ ही आपका साथ भी देंगा। माता पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है।
प्यार के विषय में : दांपत्य जीवन में अच्छे परिणाम हासिल होंगे। जीवनसाथी से संबंध बेहतर बनाएंगे।
करियर के विषय में : नौकरी और व्यवसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा।
हेल्थ के विषय में : पेट में दर्द की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है।
आपने साप्ताहिक राशिफल 21 सितंबर से 27 सितंबर का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 21 सितंबर से 27 सितंबर का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।
नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 21 सितंबर से 27 सितंबर’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र: अचानक से बढ़ने लगे घर का खर्च तो हो जाएं सावधान तुरंत इन बातों पर दीजिए ध्यान