VIDEO: पैर ना होने के बाद भी किसान को छू नहीं पाई मुसीबतें, मेहनत कर बहाता है खेत में पसीना
देश के किसान बहुत मेहनती होता है। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। उसकी सारी कमाई अपने खेत की फसल पर निर्भर करती है। यदि बारिश नहीं हुई, आंधी तूफान आ जाए या फिर कोई और प्राकृतिक आपदा आ जाए तो उसकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है। लेकिन वो फिर भी हार नहीं मानता है और दोबारा खेती बाड़ी करने में जुट जाता है।
आज हम आपको एक ऐसे किसान से मिलाने जा रहे हैं जिसकी मेहनत और जज्बे को देख आपका सीना गर्व से फूल जाएगा। आप भी बोलोगे कि हमारे देश के किसान से ज्यादा मेहनती कोई नहीं होता है। दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अपंग किसान खेती खेती करता दिखाई दे रहा है।
इस किसान का एक पैर नहीं है लेकिन फिर भी वो खेत में हल जोत रहा है। दिव्यांग किसान का यह अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा उसकी आंखें भर आई।
देखें वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस ऑफिसर मधु मिथा ने साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए वे कैप्शन में लिखती हैं – कोई भी शब्द इस वीडियो के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं।
No words can do justice to this video.
Thank you. pic.twitter.com/Qqj6P4kXtz— Madhu Mitha, IFS (@IfsMadhu) September 17, 2020
35 सेकंड के इस वीडियो को अभी तक 3 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो ने हर किसी को झंझोड़ के रख दिया है। इसे देख कुछ का दिल पसीज रहा है तो कुछ इससे प्रेरणा ले रहे हैं। आजकल का युवा थोड़ी सी दिक्कत होने पर काम न करने के बहाने बनाने लगता है। इन युवाओं को इस मेहनती किसान से कुछ सीखना चाहिए। उसका एक पैर नहीं है लेकिन फिर भी ये चीज उसे खेती कर मेहनत की दो रोटी कमाने से नहीं रोक पाई।
क्या बोले लोग?
??है भगवान …. वीडियो देखने के बाद मुझे गर्व/दुख हुआ की दिव्यांग होते हुए भी ये आदमी बेरोजगार नहीं है बहुत गर्व हुआ देख के??
साथ ही दुख हुआ कि लोग सही सलामत होते हुए भी #17सितम्बर_राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस मानने में लगे हैं?एक सवाल है क्या सरकारी नौकरियों को ही नौकरी कहेंगे?— Praveen Singh Rajput (@Raj_PraveenSing) September 17, 2020
हमे अपने देश के किसानो पर गर्व है लेकिन अमीर लोग इन्हे मजदूर और गरीब कहते हैं अगर किसान ना हो तो हम सब भूखों मर जायेंगे लेकिन किसानो कि हम लोग क़दर नही करते हैं
जय जवान जय किसान
— Mohd Ajeem (@MohdAje33399578) September 18, 2020
यह धरती है उस किसान की
जो मिट्टी का पूर्ण पारखी
जो मिट्टी के संग साथ ही
तप कर, गल कर, जी कर,मर कर,
खपा रहा है जीवन अपना
देख रहा है मिट्टी में सोने का सपना
मिट्टी की महिमा गाता
मिट्टी के ही अन्तस्थल में
अपने तन की खाद मिलाकर
मिट्टी को जीवित रखता है
खुद जीता है।?जय किसान?
— Kiran Pareek (@Kiran38706087) September 18, 2020
वैसे इस वीडियो को देख आपके मन में क्या चल रहा है?