कंगना रनौत ने किया बड़ा दावा, कहा- साजिश के तहत किया गया सुशांत और सारा का ब्रेकअप
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके मामले की जांच चल रही है। इसी क्रम में उनकी लव लाइफ की भी जांच हो रही है। सुशांत सिंह राजपूत के अंकिता लोखंडे के अलावा रिया चक्रवर्ती, फ़िल्म राब्ता की उनकी को-स्टार कृति सेनन और केदारनाथ में उनकी को-स्टार सारा अली खान के साथ रिश्ते की भी जांच हो रही है। सारा अली खान भी इस मामले में बुरी तरीके से उलझती हुईं नजर आ रही हैं, क्योंकि ड्रग्स केस की जांच में उनका नाम भी सामने आ गया है।
सारा अली खान एक वक्त सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में थीं। जब दोनों बैंकॉक ट्रिप पर गए थे, तब भी सारा और सुशांत एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा ने इस बात का खुलासा किया है। इस मामले में भी अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बड़ी बेबाकी से अपनी राय सबके सामने रखी है। उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान का ब्रेकअप कराने के लिए बॉलीवुड माफियाओं द्वारा गहरा षड्यंत्र रचा गया था।
कंगना ने कही मन की बात
कंगना रनौत पूरी बेबाकी से अपने मन की बात लगातार कह रही हैं। सुशांत की मौत के बाद से कभी वे बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद पर प्रहार करती हुई दिखीं हैं, तो कभी उन्होंने आत्महत्या गिरोह एवं मूवी माफियाओं के खिलाफ खुलकर बोला है। अब उन्होंने बताया है कि सुशांत और सारा अली खान के कथित रिश्ते को बॉलीवुड में किस तरीके से दरकिनार किया गया।
News of SSR and Sara affair was all over the media, apparently they were even sharing a room during their outdoor, why these fancy Nepotism kids show dreams to vulnerable outsiders and then publicly dump them?No wonder he fell for a vulture post that. https://t.co/A4er01wZ6p
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020
कंगना रनौत ने यह दावा किया है कि इस मामले को दबाने के लिए फिल्म माफियाओं द्वारा मीडिया के एक धड़े को खरीद लिया गया था और सुशांत सिंह राजपूत को बदनाम करके सारा को उनसे रिश्ता तोड़ने के लिए मजबूर किया गया। कंगना ने कहा कि मूवी माफियाओं ने सुशांत का चरित्र खराब करने की कोशिश भी की थी। #metoo अभियान के दौरान सुशांत सिंह राजपूत को मीडिया के एक धड़े में बलात्कारी तक बता दिया गया था।
दिलाई इंटरव्यू की याद
इसके अलावा कंगना ने सारा अली खान की सौतेली मां और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के एक इंटरव्यू की भी याद दिलाई है, जिसमें करीना कपूर को यह कहते हुए सुना गया था कि सारा अली खान को अपने पहले को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को कभी भी डेट नहीं करना चाहिए।
सुशांत और सारा का रिश्ता
बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में बताया है कि सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह भी ड्रग्स लिया करती थीं। इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुशांत और सारा अली खान को एक बंगले की बालकनी में बैठकर मौज करते हुए और स्मोकिंग करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे ड्रोन का इस्तेमाल करके इसे शूट किया गया है। एनसीबी भी अब इस वीडियो की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द सारा अली खान को एनसीबी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
पढ़ें उर्मिला पर भड़की कंगना, बोली वो खुद एक सॉफ्ट पार्न स्टार है और मेरे संघर्षो का मजाक बना रही है