केदारनाथ के डायरेक्टर को याद आए सुशांत, वीडियो शेयर कहा- काश तुम समझ पाते कि तुम्हारे फैंस..
सुशांत सिंह राजपूत….ये एक ऐसा नाम है जो आज आपको हर डिबेट, हर चैनल, अखबार और सोशल मीडिया पर सुनने और पढ़ने को मिल जाएगा। हर जगह उन्हें न्याय मिलने की बात कही जा रही है। हर कोई उनके लिए ऐसे लड़ रहा है जैसे उन्होंने किसी फिल्मी सितारे को नहीं बल्कि किसी अपने को खोया हो। हालांकि जो सुशांत के असल में करीब थे उनके लिए आज भी ये यकीन करना मुश्किल है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं। सुशांत का इस तरह चले जाना हर किसी के लिए एक गहरे सदमे जैसा है।
अभिषेक कपूर ने शेयर किया ये स्पेशल वीडियो
फैंस तो सुशांत को याद कर ही रहे हैं इसके अलावा उनके दोस्त भी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। ‘काई पो चे’ से सुशांत को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर को अपने दोस्त सुशांत के लिए फैंस का प्यार देखना बड़ा ही अच्छा लग रहा है। हाल ही में उन्होंने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी या तो आंखे भर आएंगी या आप सुशांत को बुरी तरह मिस करने लगेंगे।
बता दें कि अभिषेक कपूर ने सुशांत को फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान के साथ कास्ट किया था। अभिषेक ने लिखा कि, ‘काश तुम जिंदा होते तो ये जान पाते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें कितना प्यार करते हैं। काश तुमने कुछ जहरीले दिमाग के लोगों की बातों पर यकीन नहीं किया होता। काश तुम देख पाते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें न्याय दिलाने के लिए कैसे लड़ रहे हैं। तुम यहां होते तो ये सब देखकर कहते- जाने दो सर, काम बोलेगा।
अभिषेक ने ही सुशांत की चमकाई थी किस्मत
इसका अलावा उन्होंने सुशांत के साथ केदारनाथ की शूटिंग के दौरान की तस्वीरों को शेयर किया है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘केदारनाथ में 3 साल पहले हमने आखिरी बार यहीं साथ डांस किया था। काश तुम देख पाते कि हर कोई तुम्हारे लिए कितनी लड़ाई लड़ रहा है’। बता दें कि अभिषेक कपूर ने सुशांत को दो फिल्मों में डायरेक्ट किया था। अभिषेक कपूर ही वो डायरेक्टर हैं जिन्होंने सुशांत की किस्मत के सितारों को बुलंद किया था। वो सुशांत के टैलेंट को समझते थे।
जब सुशांत के निधन की खबर सामने आई थी तो अभिषेक को इस बात पर यकीन नहीं हुआ था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि, ‘मैं अपने दोस्त सुशांत के इस तरह चले जाने से बेहद दुखी हूं। हमने साथ में दो शानदार फिल्में की थी। वो एक बेहद ही बेहतरीन कलाकार था जो अपने किरदार में जान डाल देता था। उसके परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उसके परिवार को ये गम सहने की शक्ति मिली। वो विज्ञान के पीछे पागल था। मैं तुम्हें हमेशा याद करता रहूंगा सुशांत……’।