रिया चक्रवर्ती के समर्थन में आई कई बॉलीवुड हस्तियां, कहा- ‘Justice For Rhea’
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एनसीबी पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी और आखिरकार मंगलवार को एक लंबी जद्दोजहद के बाद अदालत ने रिया को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसी बीच तमाम बॉलीवुड सितारे रिया चक्रवर्ती को एक अनोखे अंदाज में सपोर्ट कर रहे हैं। आइये जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला…
दरअसल रिया मंगलवार को एक ब्लैक कलर का टीशर्ट पहनकर एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। उनके ब्लैक टीशर्ट पर एक मैसेज लिखा था, गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ हम और तुम मिलकर इस पितृसत्ता को ध्वस्त करें। लिहाजा कई बॉलीवुड सेलेब्स इन लाइनों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रिया चक्रवर्ती के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर #justiceforrhea और #SmashPatriarchy कैंपेन भी शुरू कर दिया है।
इन सेलेब्स ने किया रिया का समर्थन
बहरहाल, रिया की टी शर्ट पर लिखा मैसेज आग की तरह वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्स मसलन अनुराग कश्यप, अंगद बेदी, दिया मिर्जा, विद्या बालन, करीना कपूर खान, नेहा धूपिया, सोनम कपूर, फरहान अख्तर, राधिका मदान, गौहर खान, मंदना करीमी सहित कई कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर रिया का समर्थन किया है।
View this post on Instagram
Everyone loves a witch hunt as long as it’s someone else’s witch being hunted. Walter Kirn
View this post on Instagram
सुशांत सिंह की बहन ने दिया करारा जवाब
बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने जैसे ही रिया के समर्थन में पोस्ट करना शुरू किया, वैसे ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी एक पोस्ट साझा किया और तमाम बॉलीवुड कलाकारों को करारा जवाब दिया। जिसमें उन्होंने लिखा, गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ हम और तुम सही के लिए लड़ें। साथ ही उन्होंने लिखा, जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत।
अदालत ने खारिज की रिया के जमानत अर्जी
गौरतलब है कि रिया तीसरे दिन लगातार एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश हुई थीं। करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद तकरीबन 3 बजकर 45 मिनट में रिया को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की जानकारी परिवार वालों को दी गई, इसके बाद मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां रिया का कोरोना टेस्ट भी हुआ है। पूरे मेडिकल प्रोसेस में करीब सवा घंटे का समय लगा। बता दें कि मेडिकल चेकअप में रिया पूरी तरह से स्वस्थ पाई गईं हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई।
रिया चक्रवर्ती को अस्पताल से वापस एनसीबी दफ्तर ले जाया गया। इसके बाद रात सवा आठ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। रिया के वक्त सतीश मानशिंदे ने बेल के लिए अर्जी दाखिल की, इस जमानत अर्जी का एनसीबी ने विरोध किया। इसके बाद अदालत ने एनसीबी के पक्ष में फैसला सुनाया और रिया को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एनसीबी ने कहा, ‘रिया थीं ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा’
गौरतलब है कि रिया ने मंगलवार की रात एनसीबी के दफ्तर में ही काटी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को उन्हें भायखला महिला जेल में शिफ्ट किया जाएगा। एनसीबी ने बताया कि रिया से पूछताछ से साफ है कि वो ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थीं। रिया अपने भाई शोविक, सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा और सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत से ड्रग्स मंगवाती थीं। एनसीबी के मुताबिक रिया ने ज्यादातर आरोपों को कबूल कर लिया है, लेकिन रिया ने खुद के ड्रग्स लेने की बात नहीं कबूली है।