सुशांत केस: करोड़ों लोगों को होना पड़ सकता है निराश, जांच एजेंसियों ने दिया अपना आखिरी फैसला
कुछ ही दिन में सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने पूरे हो जाएंगे. पिछले कई दिनों से सीबीआई मौत की जांच कर रही है, लेकिन ड्रग्स की बात छोड़कर और कुछ खास सामने नहीं आया है. रिया के माता-पिता के बाद अब सीबीआई की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से जारी है. हालांकि, रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स के लेनदेन वाली बात को कबूल कर लिया है. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया ने माना है कि वे सुशांत के घर पर ड्रग्स मंगवाया करती थीं.
Breaking ??
✔️ 25 #Bollywood actors under NCB scanner will be questioned soon.
Truth will prevail ?
Satyamev Jayate ?@Imkgauravmishra @MeenaDasNarayan#WorldUnitedForSSRJustice pic.twitter.com/0lCv2mM8ZC— Priyanka ? ?? (@prankya) September 8, 2020
सीबीआई और एनसीबी के अलावा ईडी भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी मामले को इतना तूल दिया गया है. हालांकि तीनो एजेंसी अपनी-अपनी जांच में कुछ खास पता नहीं लगा पायी है. देशभर और बॉलीवुड के कुछ लोगों का भी मानना है कि सुशांत की हत्या हुई है. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर सुशांत के साथ क्या हुआ था. सुशांत के फैन्स तो आस लगाये बैठे हैं कि जल्द ही सुशांत का हत्यारा जेल की सलाखों के पीछे होगा.
नहीं मिल रहे हत्या के सबूत
पर आपको बता दें कि देश के करोड़ों लोगों की आस अब टूटने वाली है. इतने दिनों तक चली जांच पड़ताल के बाद जो बात सामने आई है, उसे सुन आपका दिल दुख सकता है. एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो तीनी एजेंसियों को सुशांत मामले में कोई ऐसा सबूत बरामद नहीं हुआ है, जिससे कहा जा सके कि सुशांत की हत्या हुई है. एजेंसियों को अब तक सुशांत की हत्या से जुड़ा कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है.
View this post on Instagram
#RheaChakrobarty today at the NCB office on day 3. #SushantSinghRajputDeathCase
जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सुशांत मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. इतने दिनों की जांच से अभी तक यही बात सामने आ रही है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी. जांच एजेंसियों को पता चला है कि बीते 7-8 महीनों से सुशांत काफी ज्यादा ड्रग्स लेने लगे थे. उन्हें ड्रग्स की लत हो गयी थी. मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत एक दिन में आराम से 20-25 गांजा लिया करते थे. यह भी कहा गया है कि सुशांत जितनी मात्रा में ड्रग्स लिया करते थे, उतनी कोई ड्रग एडिक्ट ही लिया करता है.
ऐसे हुआ खुलासा
बता दें, हाल ही में रिया के जो डिलीट हुए चैट सामने आये थे, उसमें वह सरेआम ड्रग्स लेनदेन की बात कर रही थीं. चैट सामने आने के बाद यह पता चला था कि रिया की ड्रग्स को लेकर सैमुअल मिरांडा और जया साहा से बात हो रही थी. जया इस चैट में चोरी छिपे किसी की चाय या कॉफ़ी में ड्रग्स मिलाकर देने की बात कर रही थी. इन चैट्स में रिया खुद सुशांत के लिए ड्रग्स मांग रही थीं. चैट में रिया ने एक जगह लिखा था, “उसे ‘डूबी’ चाहिए. सुश (सुशांत) के लिए ‘डूबी’ भेजो”.
View this post on Instagram
#RheaChakrobarty on day 3 as she heads to NCB office #SushantSinghRajputDeathCase
रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती भी ड्रग्स की डीलिंग में शामिल थे. रिया चक्रवर्ती और शोविक के बीच ड्रग्स को लेकर कई दफा बातचीत हुई थी. इसी साल मार्च की जो चैट सामने आई है उसमें शोविक रिया से कहते हैं, “मैं अभी सिर्फ 5 ग्राम बड्स ही ला सकता हूं, जिससे सिर्फ 20 डूब्स (गांजे से बनी सिगरेट) बन सकते हैं”.
क्या सुशांत लिया करते थे ड्रग्स?
बता दें, जांच पड़ताल में सुशांत के डिप्रेशन की भी बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत दवाइयों के साथ-साथ ड्रग्स भी लिया करते थे. डॉक्टर्स की मानें तो ड्रग्स और दवाइयों का सेवन एक साथ करने पर इंसान की मानसिक स्थिति और खराब हो जाती है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत को जानने वाले लगातार यह कह रहे थे कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते.
इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा था और सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी. सीबीआई अब इस मामले की छानबीन हर तरीके से कर रही है. वहीं, सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी अगले हफ्ते आ जाएगी, जिससे कि उनकी बॉडी में ड्रग्स था या नहीं, इस बात का पता चल जाएगा. साथ ही ये बात भी सामने आ जाएगी कि कहीं किसी ने उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश तो नहीं की है.
पढ़ें सुशांत केस: एम्स फॉरेंसिक टीम के डॉक्टरों का दावा, कहा- आत्महत्या में नहीं मिलते ऐसे निशान