सुशांत के अधूरे सपने को पूरा करने निकलीं अंकिता लोखंडे, इस तरह की अपने घर से शुरुआत
कुछ ही दिन में सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने पूरे हो जाएंगे. पिछले कई दिनों से सीबीआई मौत की जांच कर रही है, लेकिन ड्रग्स की बात छोड़कर और कुछ खास सामने नहीं आया है. रिया के माता-पिता के बाद अब सीबीआई की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से जारी है. हालांकि, रिया ने ड्रग्स के लेनदेन वाली बात को कबूल कर लिया है. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया ने माना है कि वे सुशांत के घर पर ड्रग्स मंगवाया करती थीं.
वहीं, सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सुशांत को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं. सुशांत की मौत के एक महीने बाद अंकिता ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी. अंकिता ने टीवी चैनल पर इंटरव्यू दिया था और बताया था कि सुशांत जैसे इंसान डिप्रेशन में नहीं जा सकते और उनकी मौत के पीछे उन्हें कोई साजिश नजर आती है. तब से लेकर अब तक अंकिता लगातार सुशांत के परिवार को सपोर्ट कर रही हैं. ये बात भी सच है कि शुरुआत से अंकिता सुशांत के परिवार के बेहद करीब रही हैं.
हाल ही में अंकिता ने एकता कपूर को सुझाव दिया था कि सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन लेकर आना चाहिए. अंकिता के इस सुझाव पर एकता कपूर ने भी हामी भरी थी. ख़बरों के मुताबिक मेकर्स जल्द ही पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन लेकर आ सकते हैं. कुछ दिनों पहले यह भी खबर आई थी कि जब तक पवित्र रिश्ता का सीजन 2 नहीं आता है, तब तक पुराना पवित्र रिश्ता ही टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
सुशांत के जाने के बाद अंकिता उनके सपनों को भी पूरा करने की कोशिश कर रही हैं. यही वजह है कि अंकिता ने फैन्स से अपील की है कि 13 सितंबर को सुशांत की याद में लोग लगभग एक हजार पेड़ लगाएं. दरअसल, सुशांत जब जीवित थे तब ये उनका सपना था. ऐसे में सुशांत के जाने के बाद उनके इस सपने को अंकिता पूरा करना चाहती हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत तो उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की, लेकिन सपने को पूरा करने का जिम्मा अंकिता ने भी ले लिया है.
सबसे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, “क्या हम ऐसा कर सकते हैं? चलो इसे हमारे सुशांत के लिए करते हैं. #Plant4SSR”. जिसके बाद सुशांत के सपने को पूरा करने के लिए अंकिता भी पौधे खरीदने मार्केट पहुंची. सोशल मीडिया पर अंकिता का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पौधे खरीदते हुए नजर आ रही हैं. इस विडियो में वे अपनी मां के साथ पौधे खरीद रही हैं.
अंकिता विडियो में कहती हैं, “सबको मैसेज दो, पौधे लगाओ. सुशांत के 50 सपनों में से एक सपना यह था कि वह 1000 पौधे लगाएंगे और इस सपने को पूरा करने के लिए मैंने अपने घर से शुरुआत की है और मैं आशा करती हूं कि सभी पौधे लगाएंगे”. बता दें, अंकिता का ये नेक कदम सुशांत के फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और वे भी कह रहे हैं कि 13 सितंबर को सुशांत की याद में वे पौधे जरुर लगाएंगे.
पढ़ें रिया के भाई शोविक की गिरफ्तारी पर सामने आया अंकिता लोखंडे का रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर कही ये बात