मजेदार जोक्स: महिला: मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है। वकील: अभी आठ दिन पहले ही तो..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पति (गुस्से में) : क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया. पति ने दुबारा पूछा पर फिर भी पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया.
पत्नि : मैंने तुम्हें कुत्ता नहीं कहा, पर प्लीज अब भौंकना बंद करो…
Joke-2
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी
से टकरा गया बॉडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे..
शराबी :- अबे जो गिरा वो कुछ तो बोल नहीं रहा तुम काहे नेता बन रहे हो!
Joke-3
Joke-4
पुलिसवाले ने पूछा :- इतनी क्यूँ पी रखी है?
शराबी :- क्या करूँ, मजबूरी थी!
पुलिसवाला :- कैसी मजबूरी?
शराबी :- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
Joke-5
एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर..
बच्चा :- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवायेगे!
पिता :- हरामखोर.. ये तेरी बुआ और मौसी है।
Joke-6
Joke-7
अचानक संजू ने पुछा :- पापा ये मर्द कौन होता है ?
पिता :- जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है।
संजू :- पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह मर्द बनूँगा।
Joke-8
मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं ?
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।
Joke-9
Joke-11
बच्चा – मम्मी मैं कैसे पैदा हुआ?
मां – मैंने एक डिब्बे में मिठाई डाल कर रख दी थी,
कुछ दिन बाद उसमें से तुम मुझे मिले!
बच्चे ने भी ठीक वैसा ही किया…
और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक कॉकरोच था…
बच्चा (गुस्से में) – दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,
पर क्या करूं… औलाद है तू मेरी!!!
Joke-12
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..