क्या सच में IPS नूपुर शर्मा ने रिया को पूछताछ के वक्त जड़ा था तमाचा, हट गया इस राज़ से पर्दा
रिया चक्रवर्ती द्वारा एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू को लेकर उनकी चौतरफा निंदा और आलोचना हो रही है, कहा जा रहा है कि ये एक फिक्सड इंटरव्यू था। लिहाजा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रिया लगातार ट्रेंड कर रही हैं। इसी बीच उनसे जुड़ा एक और मुद्दा सामने आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि रिया सीबीआई पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं जिसकी वजह से उन्हें थप्पड़ खाना पड़ा है। जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि सीबीआई पूछताछ में रिया द्वारा सहयोग ना करने से खफा होकर आईपीएस अधिकारी नुपूर शर्मा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। लिहाजा सुशांत के फैन्स इस बात को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि रिया के थप्पड़ खाने वाली बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
BIG BREAKING??
RHEA GOT SLAPPED BY CBI FROM NOT
CO OPERATING.. MOST AWAITED
&@BeingSalmanKhan has been Fired from Big Boss 2020 as per most credible sources. #RheaDualFaceExposed#RheaDualFaceExposed pic.twitter.com/LIEbpb6XHN— AJ4’SSR (@AJ_luv_Dev1) August 28, 2020
गौरतलब है कि कुछ फैंस ने एक निजी समचार चैनल के हवाले से ये खबर फैलानी शुरू की थी, इसके कुछ ही समय बाद खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कई यूजर्स ने तो रिया चक्रवर्ती के साथ एक वर्दी वाली महिला अधिकारी की फोटो शेयर की और दावा किया कि यही आईपीएस अधिकारी नुपूर शर्मा हैं, जिन्होंने रिया को थप्पड़ जड़ा है।
Sources #Times_Now
— Realistic (@puresoulSSR) August 28, 2020
दिल खुश हो गया ?
SP Nupur Prasad slapped Rhea because she wasn’t cooperating. PR didn’t work. #StopPR4Killers— Realistic (@puresoulSSR) August 28, 2020
जानिए क्या है रिया चक्रवर्ती के थप्पड़ खाने का सच?
बता दें कि इसे महज अफवाह ही माना जा रहा है, क्योंकि अभी तक सीबीआई की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है, जिसमें कहा गया हो कि रिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं। वहीं रिया ने भी ऐसा कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है कि उनके साथ कोई ऐसी घटना घटी है। बता दें कि हाल ही में उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू में ये कहा गया था कि कोई भी पूछताछ या जांच आसान नहीं होती है, मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले की नंबर 1 आरोपी माने जाने वाली रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। उनसे शनिवार को लगातार दूसरे दिन डीआरडीओ अतिथि गृह में पूछताछ की गई। बता दें कि सीबीआई की टीम डीआरडीओ अतिथि गृह में ठहरी हुई है, जहां रिया को लेकर एक वाहन दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे पहुंची। इस वाहन के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस की कुछ गाड़ियां भी थीं। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से ये आग्रह किया था कि रिया को सुरक्षा प्रदान की जाए, लिहाजा पुलिस उसी का पालन कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई की टीम रिया के अलावा, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, हेल्पर केशव, हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार को सघन पूछताछ की गई है।