मरने से पहले ‘Painless death’ नहीं यह चीज़ सर्च कर रहे थे सुशांत, सामने आया नया एंगल
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रोज़ ही नए नए खुलासे हो रहे हैं। आए दिन एक ऐसी बात सुनने को मिलती है जिससे इस डैथ का रहस्य और भी बढ़ जाता है। फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। इसके पहले मुंबई पुलिस के हाथ में ये केस था। मुंबई पुलिस की जांच पर कई लोग सवाल खड़े कर चुके हैं। अब हाल ही में मिली जानकारी के बाद लोग मुंबई पुलिस पर और भी उंगलियां उठा रहे हैं।
‘पेनलेस डेथ’ नहीं प्रापर्टी सर्च कर रहे थे सुशांत
यदि आपको याद हो तो मुंबई पुलिस चीफ परमबीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने मरने से पहले गूगल पर ‘पेनलेस डेथ’ (दर्दरहित मौत) सर्च किया था। हालांकि टाइम्स नाऊ ये दावा कर रहा है कि उसे जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सुशांत मौत के पहले गूगल पर हिमाचल प्रदेश, केरल और कूर्ग में प्रॉपर्टी सर्च कर रहे थे।
#Exclusive | Sources close to SSR probe: Moments before Sushant’s alleged time of death disclosed. He Googled properties in HP, Kerala & Coorg.
Revelation contradicts Mumbai Police chief Parambir Singh’s statement who said Sushant had Googled ‘painless death’. | #SSRSuicideBogey pic.twitter.com/HeNrqI1HMn— TIMES NOW (@TimesNow) August 28, 2020
रिया ने भी कही थी कूर्ग शिफ्ट होने की बात
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी बताया था कि सुशांत कूर्ग में शिफ्ट होने का प्लान बना रहे थे। इसके अलावा उनके दोस्तों और परिवार के लोगों का भी यही कहना था कि सुशांत ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे। यही बात उनके दोस्त महेश शेट्टी ने भी कही थी। उनके अनुसार सुशांत भविष्य में ऑर्गेनिक फार्मिंग की प्लानिंग कर रहे थे।
लाई डिटेक्टर टेस्ट से खुल सकते हैं और राज़
सूत्रों की माने तो जांच एजेंसी अब रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य मुख्य आरोपियों और गवाहों का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी करवा सकती है। ऐसा इसलिए भी सोचा जा रहा है क्योंकि मुख्य गवाहों के बयान आपस में मैच नहीं हो रहे हैं। बता दें कि सीबीआई अभी तक सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और सैमुअल मिरांडा से कई राउंड सवाल जवाब कर चुकी है। वहीं सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया से कल सीबीआई ने दस घंटे तक पूछताछ की थी। रिया को आज भी सीबीआई ने बुलाया था। सीबीआई इन सभी गवाहों को एक साथ बैठकर भी सवाल जवाब का क्रॉस चेक कर सकती है।