मीडिया से घिरे पिता का विडियो शेयर कर बुरी फंसी रिया, यूजर्स बोले- सब है खुद को बचाने का पैंतरा
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. आज रिया को पूछताछ के लिए डीआरडीओ के गेस्ट हाउस बुलाया जा सकता है. गौरतलब है कि सुशांत के निधन के बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना के राजीव् नगर थाणे में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर में उन्होंने रिया पर कई संगीन आरोप लगाये थे. रिया पर ब्लैकमेलिंग समेत आत्महत्या के लिए उकसाना जैसे आरोप लगे थे.
हालांकि, रिया ने कल पहली बार टीवी चैनल्स के द्वारा अपने ऊपर लग रहे इन आरोपों का खंडन किया. रिया ने कहा कि उनके ऊपर लगाये जा रहे इल्जाम बेबुनियाद हैं और इस वजह से उनकी फैमिली को बहुत सफर करना पड़ रहा है. रिया ने बताया कि परिवार के बारे में फैल रही झूठी अफवाहों को सुनकर उनकी मां की तबियत ख़राब हो रही है और उन्हें किसी भी वक्त अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है.
आपको बता दें सुशांत के पिता ने रिया पर यह आरोप भी लगाया है कि वे सुशांत को जहर दिया करती थीं. वहीं रिया अपने आप को बचाने के लिए हर पैंतरा आजमा रही हैं. मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने के बाद रिया ने अपने इन्स्टाग्राम पर बैक टू बैक दो विडियो शेयर किये हैं. रिया ने जो पहला विडियो शेयर किया है, वह उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती का है, जिसमें वे मीडिया के बीच घिरे नजर आ रहे हैं.
परिवार को है जिंदगी का खतरा- रिया
विडियो को शेयर करते हुए रिया लिखती हैं, “ ये मेरी बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का नजारा है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं, जो रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं. हम अपने घर से बाहर निकलते हैं ताकि जांच में सहयोग कर सकें, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी को खतरा है”.
रिया आगे लिखती हैं, “हमने पुलिस स्टेशन में भी इस बात की जानकारी दी है, लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली. हमने संबंधित अधिकारियों को भी हमारी मदद करने की गुहार लगाई लेकिन कोई नहीं आया. ऐसे हम कैसे जी पाएंगे. मैं मुंबई पुलिस से अपील करती हूं कि हमें प्रोटेक्शन मुहैया कराई जाए, ताकि हम भी जांच में सहयोग कर सकें”.
वाचमैन को ही रही दिक्कत
इसके बाद रिया ने एक दूसरा विडियो शेयर किया. ये विडियो उनके वाचमैन राम का है. विडियो में वाचमैन मीडिया ट्रायल से हो रही दिक्कतों के बारे में बात कर रहा है. विडियो में वाचमैन कहता है कि वह पिछले 10 साल से सिक्यूरिटी गार्ड का काम कर रहा है. बिल्डिंग के बाहर आये दिन मीडिया का जमावड़ा लग जाता है, जिससे वह काफी परेशान है. इस वजह से वह अपने घर भी नहीं जा पा रहा है.
हाल ही में रिया की एक कथित दोस्त ने भी सुशांत मामले में रिया का समर्थन किया था. दोस्त ने दावा किया था कि रिया सुशांत से बेहद प्यार करती थीं. सुशांत के साथ समय बिताने के लिए वे अक्सर अपनी मीटिंग्स और डिनर डेट कैंसिल कर दिया करती थीं. दोस्त ने तो यहां तक दावा किया कि सुशांत के लिए साल 2019 में रिया ने दो फिल्मों को मना कर दिया था. उन्होंने ऐसा सुशांत की खराब तबियत को देखते हुए किया था. रिया सुशांत के साथ वक्त बिताना चाहती थीं.
पढ़ें रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के परिवार पर लगाए यह आरोप तो फूटा बहन का गुस्सा, कहा- अपनी आत्मा….