बेहद शातिर थी रिया, सुशांत के दिमाग को कंट्रोल करने के लिए दे रही थी उन्हें प्रतिबंधित CBD तेल
रिया चक्रवर्ती की और से सुशांत सिंह राजपूत को CBD तेल दिया जा रहा था, जो कि भारत में प्रतिबंधित है। दरअसल इस तेल को ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और रिया सुशांत को ये तेल दे रही थी। ये दावा अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाऊ की और से किया गया है। टाइम्स नाऊ के अनुसार सुशांत को कथित तौर पर CBD तेल भी दिया जा रहा था। जिससे कैनाबिडियोल भी कहा जाता है। ये तेल भारत में पूरी तरह से अवैध है। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पहले ये शक था कि सुशांत को किस तरह का तरल पदार्थ दिया गया था। हालांकि जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक सूत्र ने बताया कि सुशांत को दिए जा रहे तरल पदार्थ का नाम CBD है और ये भारत में प्रतिबंधित है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस
रिया की जो चैट सामने आई है उसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की और से रिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रिया के अलावा चार ओर लोगों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केस दर्ज किया है। ये केस एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। रिया के अलावा जिन लोगों के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है, उनमें सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य व्यक्ति है। ये केस विभाग के डायरेक्टर राकेश अस्थाना के आदेश पर दर्ज हुआ है और इस केस में दिल्ली की यूनिट, मुंबई एनसीबी के साथ मिलकर जांच करने वाली है।
गौरतलब है कि मंगलवार को रिया के मोबाइल से डिलीट हुई कुछ चैट सामने आई थी। जिसमें रिया ड्रग्स को लेकर बात कर रही थी। रिया की चैट पढ़ने के बाद ये साफ हो गया कि रिया की ओर से सुशांत को ड्रग्स दिए जा रहे थे। दरअसल रिया का फोन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जब्त किया गया था। फोन की जांच करने के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के हाथ रिया की चैट लगी। जिसके बाद ये चैट प्रवर्तन निदेशालय ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दी। रिया की ओर से ये चैट डिलीट कर दी गई थी। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हें पुनः प्राप्त कर लिया था।
ड्रग्स देकर सुशांत का दिमाग किया जा रहा था कंट्रोल
रिया को एक चैट में जया साहा सलाह दे रही थी कि ‘पानी, चाय या कॉफी में 4 ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।’ वहीं ये चैट सामने आने के बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि ‘एफआईआर में हमने कहा था कि सुशांत को ड्रग का ओवरडोज दिया जाता था। हमें लगता था कि कोई ड्रग होगी जो डॉक्टर ने सुझाई होगी। लेकिन ये खुलासा होश उड़ाने वाला है। ड्रग्स देकर सुशांत का दिमाग कंट्रोल किया जा रहा था।