महाराष्ट्र के मंत्री की सुशांत पर अभद्र टिप्पणी- गांजा पीते थे सुशांत, कई लड़कियों से थे संबंध
सुशांत सिंह राजपूत केस में राजनीतिक दल भी अपने मतलब की रोटियां सेंक रहे हैं। खासकर जब से सुशांत मामला सीबीआई के हाथ में आया है तब से महाराष्ट्र सरकार कुछ नाराज़ सी दिख रही है। इसका ताजा उदाहरण एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुश्रीफ के बयान में देखा जा सकता है। उन्होने हाल ही में सुशांत के केरेक्टर और रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
गांजा पीते थे सुशांत, कई लड़कियों से थे संबंध
हसन मुश्रीफ ने सुशांत के ऊपर कमेंट करते हुए कहा कि मैंने कहीं रिपोर्ट में पढ़ा था कि वह (सुशांत) मारिजुआना सिगरेट (गांजा) पिता था। उसके कई लड़कियों से संबंध भी थे। अब मुझे आश्चर्य नहीं होगा यदि कोई उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग करने लगे। हम सब जानते हैं कि वे कितने महान थे।
आदित्य ठाकरे विनम्र व्यक्ति हैं
हसन मुश्रीफ यहीं नहीं रुके, वे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे की तारीफ करते भी नज़र आए। उन्होने उनका बचाव करते हुए कहा कि सुशांत केस में आदित्य ठाकरे का नाम घसीटा जा रहा है। मैं उन्हें 8 महीने से जानता हूं। वे एक शिक्षित और विनम्र व्यक्ति हैं। उनकी छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है। सच जल्द सामने आएगा।
सुशांत को ज्यादा अहमियत मिल रही
हसन मुश्रीफ ने आगे कहा कि देश कोरोना की जंग लड़ रहा है। ऐसे में हमे इस पर विचार करना चाहिए कि कौन सा मुद्दा ज्यादा अहम है। किसे ज्यादा महत्व देने की जरूरत है। फिलहाल तो सुशांत केस को ही ज्यादा अहमियत दी जा रही है।
मरने के पहले मशहूर नहीं थे सुशांत
गौरतलब है कि इसके पहले एनसीपी नेता माजिद मेमन भी सुशांत की मौत पर तंज़ कस चुके हैं। उन्होने सुशांत पर हो रहे मीडिया कवरेज और जांच पर कहा था कि सुशांत मरने के पहले इतने फेमस नहीं थे, जितना अब मरने के बाद हुए हैं। जितना स्पेस मीडिया सुशांत सिंह राजपूत को दे रहा है उतना तो शायद हमारे प्रधानमंत्री या अमेरिका के राष्ट्रपति को भी नहीं मिला होगा। बता दें कि यह बात उन्होने एक ट्वीट कर कही थी।
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर नीरज सिंह ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि सुशांत डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेते थे। उसका दावा है कि मौत के कुछ देर पहले उसने सुशांत को मारिजुआना के सिगरेट रोल कर दिए थे। फिर जब एक्टर का शव बेडरूम में लटका मिला तो डोप वाले बॉक्स खाली थे।