ड्रग्स एंगल से जुड़े सुशांत केस, रिया को दी गई थी चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालने की सलाह
रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन चैट्स में रिया किसी से ड्रग्स के बारे में बात कर रही हैं और ड्रग्स कैसे देने हैं ये भी पता कर रही है। रिया ने ये चैट गौरव आर्या नामक व्यक्ति के साथ की है। कहा जा रहा है कि गौरव ड्रग्स की सप्लाई से जुड़ा हो सकता है और शायद रिया गौरव से ड्रग्स खरीदा करती थी। गौरव के अलावा रिया ने सैमुएल मिरांडा से भी ड्रग्स को लेकर बात की है। रिया की वायरल हो रही इन चैट में क्या बात की गई है वो इस प्रकार से है।
पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है। जिसमें लिखा गया है कि, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’ ये मैसेज रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा।
Narcotics link in SSR death? WhatsApp chat exposes the ‘drug conspiracy’.
Chat 1: ‘Incase we speak about hard drugs, I haven’t been doing too much. Tried MDMA once’, chat between Rhea & Gaurav who is allegedly a drug dealer.
Navika Kumar on @thenewshour. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/Q96gE4a4L0
— TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020
दूसरी चैट भी रिया और गौरव के बीच की है। जिसमें रिया ने गौरव से पूछा है कि, ‘तुम्हारे पास MD है?’ यहां MD का मतलब MDMA से है। MDMA यानी Methylenedioxymethamphetamine एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग होता है और रिया इस चैट में इसके बारे में गौरव से जानकारी ले रही है।
Narcotics link in SSR death? WhatsApp chat exposes the ‘drug conspiracy’.
Chat 2: ‘You have MD?’, chat between Rhea & Gaurav who is allegedly a drug dealer.
Navika Kumar on @thenewshour. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/emRHG0EDb6
— TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020
तीसरी चैट रिया और जया साहा के बीच की है। जिसमें रिया से जया कहती है कि ‘मैंने श्रुति को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।’ इसके बाद रिया कहती है कि ‘थैंक्यू सो मच।’ इसके जवाब में जया की और से मैसेज आया कि ‘नो प्रॉब्लम ब्रो, उम्मीद है कि ये मददगार होगा।’ ये चैट 25 नवंबर 2019 की बताई जा रही है। अगली चैट जो सामने आई है उसमें जया रिया को कई सलाह दे रही हैं और लिख रही हैं कि ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने को दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको। ये चैट भी 25 नवंबर 2019 की है।
#Exclusive on @thenewshour | WhatsApp chats expose drug ‘conspiracy.’
‘Use 4 drops in tea, let him sip it.’ ‘Give it 30-40 mins, it will kick in.’8 WhatsApp chats accessed by TIMES NOW.
Navika Kumar with super scoop on Sushant death case on THE NEWSHOUR. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/Cp98yYwFx6
— TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020
मिरांडा और रिया के बीच हुई चैट भी सामने आई है। जिसमें मिरांडा कहता है कि ‘हाय रिया, स्टफ लगभग खत्म हो चुका है।’ ये चैट अप्रैल 2020 की है। रिया की ये चैट पढ़ने के बाद काफी तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इन्हें पढ़ने के बाद यही लगता है कि रिया ड्रग्स के बारे में ही बात कर रही थी।
Narcotics link in SSR death? WhatsApp chat exposes the ‘drug conspiracy’.
‘CHAT 5: Hi Rhea, the stuff is almost over, Miranda to Rhea.
Navika Kumar on @thenewshour. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/2dTvKxmqvx
— TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020
ड्रग्स एंगल से भी होगी जांच
रिया की इन चैट के बाद अब सुशांत केस से ड्रग्स का भी एंगल जुड़ गया है। दरअसल सुशांत की मौत का दुबई और नारकोटिक्स लिंक होने की बात भी सामने आ रही थी। वहीं अब ये चैट इस सामने आई है जो कि रिया का ड्रग्स से लिंक जोड़ रही हैं।
रिया के वकील ने भी दिया जवाब
इन चैट पर रिया के वकील की और से भी एक बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि रिया ने ड्रग का सेवन कभी नहीं किया है। वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं। इसके अलावा गौरव की और से भी बयान आया है और गौरव ने अपने बयान में कहा है कि ‘मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं। जो दावे किए जा रहे हैं, मुझे उसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।’
इस तरह से हाथ लगी ये चैट
दरअसल ईडी की और से रिया का फोन जब्त किया गया था और रिया ने ईडी को फोन देने से पहले ये चैट डिलीट कर दी थी। हालांकि ईडी की और से ये चैट रीट्रीव कर ली गई। वहीं इन चैट के सामने आने के बाद अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की और से इसकी जांच की जाएगा। इतना ही नहीं सीबीआई भी ड्रग एंगल से जांच कर सकती है और रिया से पूछताछ के दौरान इन चैट के बारे में सवाल कर सकती है।