Jokes

मज़ेदार जोक्स- पप्पू उदास बैठा था.. गप्पू – क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है? पप्पू – क्या बताऊं यार

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पति ने पत्नी को मैसेज किया – आज रात डिनर पर मेरे साथ
कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…
.
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…
.
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया – मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,
अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा!
.
पत्नी ने रिप्लाई किया – ओ माय गॉड, सच्ची…
.
पति – नहीं… वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!!!

Joke-2

दो दोस्त बात कर रहे थे…
यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई
पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं,
पूरी रात सड़क पर गुजारनी पड़ी…
.
.
दोस्त – फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं…?
.
दूसरा दोस्त – अरे नहीं यार…
सुबह याद आया कि बीवी तो मायके गई है
और चाबी मेरी जेब में ही थी…!!!

Joke-3

 

Joke-4

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो…?
बच्चा – ठीक हूं…
.
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
.
बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह…
.
बुजुर्ग – मतलब…?
.
बच्चा – भगवान भरोसे…!!!

Joke-5

Joke-6

पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है –
कैसी लग रही हूं मैं?
.
.
पति – कसम से दिल तो कर रहा है कि
तुझे पाकिस्तान फेंक आऊं
.
.
पत्नी – क्या मतलब…?
.
पति – बम लग रही है बम

Joke-7

टीचर – रामू कल स्कूल क्यों नहीं आये थे?
.
रामू – सर कल गिर गया था और लग गई थी…
.
टीचर – कहां गिर गये थे और क्या लग गई थी?
.
रामू – सर, बेड पर गिर गया था और आंख लग गई थी…!!!

Joke-8

लड़की आधी रात को – गुड नाइट मम्मी
.
मम्मी – गुड नाइट
.
लड़की (गुस्से में) – गुड नाइट पापा
.
पाप – गुड नाइट बेटा
.
लड़की परेशान होकर बोली – अरे गुड नाइट कहां है? मच्छर काट रहे हैं…!!!

Joke-9

प्रेमिका – जानू, तुम हफ्ते में कितनी बार
दाढ़ी बनाते हो…?
.
प्रेमी – दिन में 20-30 बार…
.
प्रेमिका – पागल हो, एक दिन में 20-30
बार कौन दाढ़ी बनाता है?
.
प्रेमी – अरे मैं नाई हूं…!!!

पप्पू उदास बैठा था…
.
गप्पू – क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
.
पप्पू – क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि
पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है…
.
.
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया…!!!

Back to top button