सुशांत सिंह के दोस्त गणेश ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-13 जून को हुई थी सुशांत की हत्या
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर रोज कोई ना कोई नए खुलासे हो रहे हैं और सुशांत सिंह से जुड़े लोग बार-बार यहीं दावा कर रहे हैं कि सुशांत की हत्या की गई है। कल एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त गणेश हीवरकर ने काफी चौंकाने वाली बात कही है। गणेश हीवरकर के अनुसार सुशांत की हत्या 13 जून को हुई थी। गणेश हीवरकर ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के घर 13 जून रात को कुछ लोग आए थे। जिसके चलते उन्हें ये शक है कि सुशांत की हत्या 13 जून की रात को की गई थी। गणेश हीवरकर के मुताबकि वो जानते हैं कि 13 जून को हुई पार्टी में कौन-कौन शामिल थे, सुशांत के कत्ल में किस- किस का हाथ है और वो इस पूरे मामले का खुलासा करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुशांत के पिता के वकील को सौंपी गई है, उसमें मौत के समय का जिक्र नहीं है। इसलिए सुशांत की मौत कब हुई थी अब ये भी एक रहस्य बन गया है।
की पुलिस सुरक्षा की मांग
गणेश हीवरकर ने कहा कि उनको धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं और उन्हें चुप रहने को कहा जा रहा है। लेकिन वो चुप नहीं बैठने वाले हैं। गणेश हीवरकर ने चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस सुरक्षा की जरूरत है।
संदीप को पता था हत्या के बारे में
गणेश के मुताबिक निर्देशक व सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को सुशांत की हत्या होने वाली है, इसके बारे में पूरी जानकारी थी। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह ये कह रहे हैं कि उसे सुशांत की मौत की खबर काफी देर बाद मिली तो वो पूरी तरह से झूठ बोल रहा है। गणेश का दावा है कि संदीप सिंह के ही किसी दोस्त ने उन्हें बताया है कि सुशांत ने दिशा की मौत को लेकर संदीप से बात की थी। जिसके बाद संदीप ने दिशा के हत्यारों को सब बता दिया था। वहीं दिशा के हत्यारों ने सुशांत की भी हत्या कर दी। गणेश का दावा है कि उन्हें उन सब लोगों के नाम पता हैं जो सुशांत की हत्या के पीछे हो सकते हैं।
गणेश के अलावा सुशांत के दोस्त और पूर्व मैनेजर रहे अंकित आचार्य ने भी दावा किया था है कि सुशांत का गला उनके डॉगी फज के बेल्ट से दबाया गया है। अंकित आचार्य के अनुसार सुशांत के गले पर जो निशान से वो उनके डॉगी की बेल्ट के थे। अंकित ने बताया कि उन्हें भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं। लेकिन वो सच सबके सामने लाकर रहेंगे।
रिया के खिलाफ है केस दर्ज
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में रिया और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में जो FIR दर्ज करवाई है, उसमें उन्होंने रिया और उनके परिवार वालों को सुशांत की मौत का आरोपी बताया है और सीबीआई की ओर से दर्ज की गई FIR में भी इन्हीं लोगों को आरोपी बनाया गया है।