मजेदार जोक्स- औरत की सहेली अरे देख ना वहाँ, वो लड़की कब से तेरे पति को देख रही है
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पत्नी – जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
पति – नहीं बेबी… कुछ और बताओ!
मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं।
पत्नी – क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं?
पति – कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी…!!!
Joke-2
joke-3
होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.
पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,
नीला, पीला, गुलाबी या हरा?
भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो
लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए
joke-4
joke-5
पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो..
पत्नी- I Love You Darling
“ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप
करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और
बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता.
शांति शांति शांति”
joke-6
joke-7
लड़की- बादल गरजे तो तेरी याद आती है,
सावन आने से तेरी याद आती है,
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है.
लड़का- पता है पता है..तेरी छतरी मेरे
पास पड़ी है जल्दी लौटा दूंगा. मर मत!!!
joke-8
सास- शर्म नहीं आती तुम्हें जवाब देते हुए,
यही संस्कार दिए हैं तुम्हारी मां ने?
बहु- संस्कार! लेकिन वो आपने मांगे कहां थे?
शादी के पांच दिन पहले आपने जिन सामानों की लिस्ट भिजवाई थी
उसमें संस्कार तो कहीं नही लिखें थे.
आपकी मांग को पूरा करने के लिए जब मां ने अपने गहने और जमीन गिरवी रखे,
तो मैंने उनके दिए हुए संस्कार भी गिरवी रख दिये!!
सास चुप…
joke-9
joke-10
एक बार यमराज नरक के दौरे पर निकले.
उन्होंने देखा कि एक कोने में बहुत सी औरतें और पुरूष आपस
में हंसी मज़ाक कर रहे थे.
उन्होंने यमदूत को बुला कर पूछा, “कि ये कौन लोग हैं जो नरक में
भी इतना इन्जॉय कर हैं”
यमदूत ने कहा, “ये टीचर्स हैं, जहां जाते हैं एजेस्ट हो जाते हैं.
कहते हैं बिलकुल स्कूल जैसा माहौल है”
joke-11
संता का एक्सीडेंट हो गया…
मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था.
लोगों ने पूछा- कोई आखिरी इच्छा??
संता- मेरे मरने के बाद सामने वाली फेमिली को
जरूर बुलाना
लोग- क्यों?
संता- क्यूंकि उनके घर की लेडीज मुर्दे से
लिपट लिपट कर रोतीं हैं
joke-12
पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी
बीमारी लग गयी है
डॉक्टर- कौन सी
पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूँ
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर- ओह्ह ऐसा कब-कब होता है?
पिंकी- जब किसी से फोन पे
बात करती हूँ तब
डॉक्टर अब तक बेहोश है…