वीडियो: सुशांत की आत्मा शांति के लिए बाबा रामदेव ने किया हवन, बोले- एक्टर को मिलना चाहिए इंसाफ
सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलवाने के लिए दुनिया भर से आवाज उठ रही है और आज सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर (Global Prayer) भी की जा रही हैं। सुशांत को इंसाफ दिलाने की कड़ी में अब बाबा राम देव भी जुड़ गए हैं और बाबा राम देव ने आज सुशांत सिंह के नाम से एक हवन भी किया है। बाबा राम देव की और से ये हवन सुशांत की आत्मा की शांति के लिए किया गया है। हवन करते हुए बाबा राम देव ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात कही है और सुशांत के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
हवन से जुड़ी वीडियो आई सामने
बाबा राम देव की और से किए गए हवन की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें राम देव कुछ अन्य लोगों के साथ हवन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ये हवन करवाने पर बाबा राम देव ने एक बयान भी दिया है और अपने बयान में रामदेव ने कहा है कि मैंने श्री सुशांत जी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी। हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं। सुशांत राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले।
मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी,हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं,सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले,@ANI@Republic_Bharat@indiatvnews@aajtak #SushantSinghRajput #justicforsushatsinghrajput pic.twitter.com/tW2nqjV27B
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 15, 2020
वीडियो में बाबा रामदेव कहा रहे हैं कि आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और ये आजादी हमने इसीलिए पाई है। ताकि सभी को न्याय मिल सके। किसी के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हो। सबकों आजादी से जीने का हक है। जिंदगी तो छीन ली इन्होंने सुशांत की लेकिन कम से कम उसकी दिवंगत आत्मा को न्याय तो मिल जाए। उसका परिवार जो दर-दर की ठोकरें खा रहा है। हम लोग यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुशांत को न्याय मिले।
सुशांत केस में मुंबई पुलिस की और से सही से जांच नहीं की जा रही है और मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या का ही मामला बता रही है। हालांकि सुशांत के शव की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसे देखकर ये कहा जा रहा है कि सुशांत को किसी ने मारा है और साजिश के तहत सुशांत की हत्या को आत्महत्या का रुप दिया गया है। सुशांत की मौत को दो महीने बीत गए हैं और मुंबई पुलिस की और से इस मामले में केस तक दर्ज नहीं किया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने ये केस सीबीआई को सौंप दिया है। लेकिन मुंबई पुलिस इसका भी विरोध कर रही है।
सुशांत की हत्या का क्या सच है? और सुशांत के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए ही आज ग्लोबल प्रेयर (Global Prayer) हो रही हैं। ग्लोबल प्रेयर के जरिए लोग सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं आज बाबा राम देव ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए हवन किया है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित प्लैट में मृतक पाए गए थे। सुशांत के परिवार वालों ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इस केस में सीबीआई ने भी रिया और उसके परिवार वालों के खिलाफ FIR दर्ज की है।