बॉलीवुड

शादी के सालों बाद आई शिल्पा और राज के रिश्तें में दरार, माँ को मैसेज कर कहा – मुझे तलाक चाहिए

एक समय ऐसा भी था जब शिल्पा और राज कुंद्रा का तलाक होते होते रह गया था।

शिल्पा शेट्टी 90 के दशक में बड़ी हिट फिल्में दिया करती थी। इन दिनों वे फिल्मों में न के बराबर नज़र आती हैं। वैसे वे काफी लंबे समय के बाद ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ फिल्म से वापसी कर रही हैं। शिल्पा का फिल्मी करियर उनके शादी करने के बाद से ही थम सा गया था। उन्होने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई थी। इस शादी से उनका एक बेटा भी है जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है। शिल्पा सोशल मीडिया पर अपने परिवार की कई तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। देखने में ये लोग एक परफेक्ट हेप्पी फ़ैमिली लगते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब शिल्पा और राज कुंद्रा का तलाक होते होते रह गया था। यहां तक कि शिल्पा के फोन से उनकी मां को इस संबंध में एक मैसेज भी मिला था। इस मैसेज को पढ़ उनकी मां बहुत टेंशन में आ गई थी और नाराज़ भी हो रही थी। हालांकि जब शिल्पा ने अपनी तरफ से सफाई दी तो मामला शांत हो गया था। आइए इस पूरे वाक्ये को और विस्तार से जानते हैं।

क्या सच में तलाक लेने वाली थी शिल्पा?

दरअसल ये वाक्या तब का है जब शिल्पा ‘सुपर डांसर’ रियलिटी शो को जज कर रही थी। उस दौरान उनके साथ फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर भी जज बने थे। अनुराग ने तब शिल्पा के साथ एक प्रैंक किया था। यह प्रैंक शिल्पा को बड़ा महंगा पड़ा था। उन्हें अपनी मां की डांट सुन्न पड़ी थी। हुआ ये था कि जब शिल्पा शो पर किसी काम में व्यस्त थी तो अनुराग ने शिल्पा का मोबाइल ले लिया था। उन्होने शिल्पा की मां को यह मैसेज लिख भेज दिया कि मैं राज कुंद्रा से तलाक लेना चाहती हूं।

शिल्पा का यह मैसेज पढ़ उनकी मां भड़क जाती है। वे शिल्पा को तुरंत फोन कर लताड़ लगाती है। पुछती है कि ये सब क्या चल रहा है? उधर दूसरी तरफ शिल्पा को इस बात का कोई आइडिया नहीं होता है कि अनुराग ने उनके मोबाइल से कोई मैसेज किया है। जब हालात बिगड़ने लगते हैं तो गीता कपूर शिल्पा को अनुराग के प्रैंक के बारे में बता देती है। इसके बाद शिल्पा इसकी जानकारी अपनी मां को भी देती है। वे यह भी कहती हैं कि जब तक मैं खुद आपके सामने आकर अपनी तलाक या प्रेग्नेंसी की बात न कहूं तब तक किसी भी बात पर यकीन मत करना।

लॉकडाउन में खुद को ऐसे रख रही फिट

 

View this post on Instagram

 

The world around us is gradually opening up and we’re all gearing up to get ‘back’ to our lives. So, today’s workout was dedicated to strengthening the back muscles and enhancing the upper body strength. But, it’s always good to be safe than to be sorry. So, I tried the ‘assisted band pull-ups’ to ease into the flow. It helps you to gradually build your back muscles and further helps you achieve pull-ups without any other assistance. Additionally, it strengthens & tones the back muscles and improves form. I would suggest you to start slow and ensure professional supervision, if you’re doing this for the first time. Tag someone who should get started today ?? @simplesoulfulapp Miss you, @thevinodchanna! . . . . . #MondayMotivation #SwasthRahoMastRaho #fitness #GetFit2020 #WorkoutAtHome #SSApp #homefitness #pullups #exercise

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on


शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर जानी जाती है। लॉकडाउन के खाली समय में भी वह व्यायाम कर खुद को फिट रख रही है। इसका एक विडियो भी उन्होने फैंस संग साझा किया था।

Back to top button