अप्रैल फूल : आज मनाया जाएगा ‘मूर्ख दिवस’, इसलिए नहीं बनना हो ‘मूर्ख’ तो जान लें ये बातें!
नई दिल्ली – 1 अप्रैल यानि आज दुनियाभर में लोग अपने जानने वालों को मूर्ख बनायेंगे। इस दिन लोग अपने दोस्तों और करीबियों को नए-नए तरीके से मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं। इस दिन को ‘मूर्ख दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस तारीख की सबसे खास बात यह है कि अगर आप इस दिन किसी को बेवकूफ बनाते हैं तो वह नाराज नहीं होता। लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए अफवाहों, मजाक और शरारत आदि का सहारा लिया जाता है। जब कोई आपके बिछाये जाल में फंस जाता है और मूर्ख बन जाता है तो उसे अप्रैल फूल कहते हैं। April fools day 2017.
1 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है मूर्ख दिवस –
हर साल 1 अप्रैल को ही मूर्ख दिवस मनाने के पीछे एक कहानी है। दरअसल, साल 1945 में अप्रैल के पहले सप्ताह को अमेरिका की कौतुक समिति ने हर साल राष्ट्रीय हास्य सप्ताह मनाने का फैसला किया। कई सालों तक इसे मनाये जाने के बाद 1960 में अप्रैल के पहले सप्ताह को अमेरिका में पब्लिसिटी स्टंट के रूप में मनाया जाने लगा। 1 अप्रैल 1915 को जर्मनी के लिले हवाईअड्डा पर एक ब्रिटिश पायलट ने विशाल बम फेंका। इसको देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे और छुपने लगे। दरअसल, यह एक बड़ी फुटबॉल थी, जिस पर अप्रैल फूल लिखा हुआ था। धीरे-धीरे यह परंपरा आगे बढ़ी और इसे पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा।
अप्रैल फूल से जुड़े हैं कई मजेदार किस्से –
आपको शायद याद हो कि साल 2013 में 31 मार्च के दिन यह अफवाह फैलाई गई कि 1 अप्रैल से यूट्यूब बंद हो जाएगा। इसके अलावा, एक अफवाह यह फैलाई गई थी कि पिछले सालों में यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में से सबसे अच्छे वीडियो को चुनने के लिए एक पैनल बनाया गया है, जो साल 2023 में इसका रिजल्ट बतायेगा। इसके अलावा भी इस दिन को लेकर कई अच्छी और शरारत भरी कई यादें है। इसी तरह का एक किस्सा लंदन का है। जब 1 अप्रैल 1860 को लंदन के हजारों लोगों के घरों में पोस्ट कार्ड भेजकर कहा गया कि शाम को टॉवर ऑफ लंदन में सफेद गधों को स्नान कराया जाएगा। जिसे देख वहां हजारों लोगों की भीड़ लग गई थी, जो बाद में एक मजाक साबित हुआ।