Jokes

जोक्स-पप्पू (मैनेजर से) – कोई कमरा खाली है? मैनेजर- नहीं पप्पू- यदि प्रधान मंत्री आ जाएं तो

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा

और मोहित होकर बोली- “I LOVE YOU”

लड़के ने लड़की के सर पर उसी का दुपट्टा रखा

और बोला, “पांच वक्त की नमाज पढ़ा करो,

प्यार मुहब्बत में कुछ नहीं रखा.

इस कागज़ पर एक दुआ लिखकर दे रहा हूं,

इसे सोने से पहले रोज पढ़ लिया करो”

(लड़के ने कागज़ लिखकर लड़की को पकड़ाया,

बस आई और वो निकल गया)

शर्मिन्दा लड़की ने कागज़ खोलकर देखा तो

उसमे लिखा था, “अक्ल की अंधी, पिटवाएगी क्या?

पीछे मेरी बीवी खड़ी थी. ये मेरा मोबाइल नंबर है”

पत्नी पति से- बताओ वो कौन सी चीज है जो तुम रोज देख

सकते हो पर तोड़ नही सकते

पति- मैं नही बताऊंगा…

पत्नी- बोलो ना प्लीज़

पति- तुम्हारा मुंह

पति अब हॉस्पिटल में एडमिट है..

भिखारी- जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूं.

मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नाम की एक किताब लिखी है.

राहगीर- तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो?

भिखारी- क्योंकि ये उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है.

सोनू फाइनल इंटरव्यू के लिए एक कंपनी में पहुंचा.

मैनेजर- पहले साल हम आपको 6 लाख रुपए का पैकेज देंगे और

एक साल बाद 10 लाख रुपए का पैकेज देंगे.

सोनू बैग उठाकर चलते हुए कहता है..

सोनू- मैं जाता हूं अगले साल आऊंगा

मैनेजर- क्यों क्या हुआ ज्वाइन नहीं करना क्या?

सोनू- जब अगले साल 10 लाख का पैकेज मिलेगा तो

एक साल क्यों बर्बाद करना

पुराने जमाने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी

दो औरतें आपस में बातें कर रही थीउनमें से एक

औरत के पति का नाम धनिया था.

पहली औरत- बहन आज खाने में क्या बनाया है?

दूसरी औरत- दाल चावल, सब्जी और

पप्पू के पापा की चटनी

एक बहुत बुजुर्ग महिला ने अपनी वसीयत के लिए वकील

को बुलाया.

महिला- मेरी दो इच्छाएं हैं. एक तो यह कि मरने के बाद मुझे जलाया जाए

और दूसरी कि मेरी राख को ब्यूटी पार्लर के ऊपर

छिड़क दिया जाए.

वकील ने हैरानी से कहा- ब्यूटी पार्लर के ऊपर?

बुजुर्ग महिला बोली- हां इससे मैं हफ्ते में कम से कम

दो बार तो अपनी बेटियों से मिल ही लूंगी

एकबुजुर्ग महिला ने बस ड्राइवर को

मूंगफली खाने को दी.

बस ड्राइवर- आपकी दी हुई मूंगफली तो

बहुत स्वादिष्ट थी आपने खुद क्यों नही खाई?

बुजुर्ग महिला- मेरे मुंह में दांत नहीं है न इसलिए

ड्राइवर- तो फिर आपने खरीदी क्यों?

बुजुर्ग महिला- मुझे उसके चारों तरफ लगी

चॉकलेट बहुत पसंद है

पप्पू(मैनेजर से)- कोई कमरा खाली है?

मैनेजर- नहीं

पप्पू- यदि प्रधान मंत्री आ जाएं तो तुम उन्हें कमरा दे दोगे?

मैनेजर- क्यों नहीं ज़रूर

पप्पू- फिर उनका कमरा मुझे दे दो,

वो नही आ रहें हैं

Back to top button