विनय तिवारी ने जबरन क्वारंटाइन किये जाने पर जताई नाराजगी, मुंबई पुलिस को लेकर दिया बड़ा बयान
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को अब 50 दिनों से अधिक का वक्त बीत चुका है. अब भी सुशांत के प्रशंसकों को यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत दुनिया छोड़ गए हैं. उनकी आत्महत्या के मामले की जांच इस वक्त बड़ी सुर्खियां बटोर रही हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत की मौत की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश भी कर दी है.
आत्महत्या के मामले की जांच को लेकर इस वक्त बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने-सामने हो गई है. बिहार पुलिस के अधिकारी मुंबई जांच करने के लिए पहुंचे हुए हैं, लेकिन उन्हें किसी-न-किसी बहाने जांच से रोकने की कोशिश करती मुंबई पुलिस दिख रही है. पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारंटाइन कर दिया था. हालांकि, बीते रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया, जिसकी जानकारी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की. फ़िलहाल विनय तिवारी गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रह रहे हैं.
ऐसे में अब इस मामले में खुद एसपी विनय तिवारी ने बयान दिया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने सुशांत मामले और अपने क्वारंटाइन को लेकर बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि सुशांत आत्महत्या केस की जांच में अब तक क्या सामने आया है? जिस पर उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ नहीं बता सकते. आगे जांच का क्या एंगल रहने वाला है, इस बात की जानकारी केवल बिहार के वरिष्ठ अधिकारीयों को ही है.
वहीं, सुशांत के सीए की मानें तो उनके खाते में से किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं हुआ है. जब इस बारे में एसपी विनय तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन्वेस्टीगेशन चल रही है, इसलिए फ़िलहाल वे इस पर कोई भी कमेंट नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि इस मामले पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों के बयान मिल सके. उनके मुताबिक काफी लोगों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं और बहुत से लोगों के बयान अभी बाकी हैं.
जब उनसे पूछा गया कि मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, बिहार पुलिस का क्या मानना है तो इस पर वे कहते हैं, “एक स्टेटमेंट के आधार पर कुछ कह नहीं सकते. पूरी जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि ये सुसाइड है या मर्डर”. इस दौरान विनय तिवारी ने यह भी बताया कि बिहार से जो बाकी पुलिस आये हैं, उन्हें यहां रहना है या जाना है, इस पर फैसला आना अभी बाकी है. वहीं, मुंबई पुलिस से सहयोग न मिलने पर उन्होंने कहा कि, “मैं अपने विचार आपके सामने रख सकता हूं लेकिन साक्ष्य सबके सामने आने दीजिए”.
कुल मिलाकर इस मामले पर एसपी ने साफ़ कुछ बताया तो नहीं, लेकिन उनकी बातों से यह लग रहा था कि बीएमसी द्वारा जबरदस्ती क्वारंटाइन करने पर वह नाराज हैं और मुंबई पुलिस के रवैये ने भी उन्हें दुख पहुंचाया है. विनय तिवारी से यह भी पूछा गया कि सच को सामने लाने में आपके सामने कई मुश्किलें हैं तो इस पर उन्होंने कहा, “मैं इस पर अभी क्या बोल सकता हूं. ये कहना अभी संभव नहीं है कि छेड़छाड़ हुई है या नहीं. हम लोगों को चीजें जिस स्थिति में मिलेंगी हम उसके आधार पर जांच करेंगे”.
पढ़ें सुशांत केस में सामने आई नई बात, जीजा ने मैसेज कर कहा था- मेरी बीवी को अपनी परेशानी से दूर रखो