राम मंदिर की नींव डालने में इस्तेमाल होगा चांदी का फावड़ा, हर मेहमान को मिलेगा चांदी का सिक्का
आज (5 अगस्त) का दिन सभी राम भक्तों के लिए बेहद खास है। आज काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए भूमि पूजन करते नजर आएंगे। बता दें कि इस भूमि पूजन कार्यक्रम में करीब एक हजार श्रद्धालु उपस्थित होंगे। जहां एक तरफ राम मंदिर भूमि पूजन के लिए कई तैयारियां चल रही है तो वहीं दूसरी ओर इसमें शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी कुछ खास किया जा रहा है।
आज पीएम मोदी द्वारा अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन मंदिर की नींव रखी जाएगी। इसी के साथ भव्य राम मंदिर के निर्माण के कार्य का शुभांरभ भी हो जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि राम मंदिर के शिलान्यास हेतु चांदी के फावड़े और कन्नी का उपयोग किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रसाद के रूप में भक्तों को रघुपति लड्डू और चांदी का सिक्का भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राम मंदिर भूमि पूजन में और भी कई खास चीजें होने वाली है।
चांदी के फावड़े से डलेगी मंदिर की नींव
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर नींव रखने के लिए चांदी के फावड़े और कन्नी का इस्तेमाल किया जाएगा। चांदी के बने इस फावड़े और कन्नी की एक तस्वीर भी इस दौरान इन्टरनेट पर छाई हुई है।
अतिथियों को मिलेगा चांदी का सिक्का
राम मंदिर के भूमि पूजन में जिन भाग्यशाली श्रद्धालुओं को शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा उन्हें भेंट स्वरूप एक चांदी का सिक्का दिया जाएगा। इस चांदी के सिक्के पर एक ओर राम दरबार की इमेज है जबकि दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न है। राम दरबार की छवि में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी दिखाई देते हैं।
प्रसादी के रूप में मिलेंगे रघुपति लड्डू
भूमि पूजन में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में रघुपति लड्डू भी दिए जाएंगे। इन लड्डूओं का वितरण पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट करेगा। इसके लिए लड्डूओं के 1 लाख से भी अधिक पैकेट्स तैयार किए गए हैं। ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल बताते हैं कि एक लाख में से 51 हजार लड्डूओं को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में बांटे जाएंगे।
कोरोना के चलते 175 मेहमान आएंगे
देश में इस समय कोरोना महमारी चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए भूमि पूजन के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर महज 175 लोग शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंनदीबेन सहित कई बड़े लोग शामिल हैं। हालांकि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह हिस्सा नहीं लेंगे।
बताते चलें कि इन 175 मेहमानों को जो निमंत्रण कार्ड मिले है उसमें एक कोड लिखा है। इस कोड को सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।