सिद्धार्थ रॉय कपूर कर चुके हैं तीन शादियां, कभी कमाते थे 2000 रुपये, आज हैं 32 अरब के मालिक
बेहद कामयाब फिल्म प्रोड्यूसर और बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर आज 2 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर जिन्होंने कभी 2000 प्रति माह की सैलरी पर नौकरी करना शुरू किया था, आज वे 32 अरब की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने तीन शादियां की हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहचान केवल विद्या बालन के पति के रूप में नहीं हो सकती। उन्हें जानने वाले बताते हैं कि सिद्धार्थ काबिलियत का पावरहाउस रहे हैं।
ये फिल्में कीं प्रोड्यूस
काई पो चे, सत्याग्रह, चेन्नई एक्सप्रेस, बर्फी, पीहू, और हीरोइन जैसी कई कामयाब फिल्मों को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर चुके हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर का जन्म 1974 में 2 अगस्त को हुआ था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिद्धार्थ ने जिस कंपनी में बतौर इंटर्न काम करना शुरू किया था और जहां वे केवल 2000 रुपये हर महीने कमाते थे, उसी कंपनी के वे वर्ष 2008 में सीईओ बन गए।
जिस वक्त यूटीवी की कमान रोनी स्क्रूवाला के हाथों में थी, उस वक्त सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपनी पहली नौकरी इस कंपनी में की थी। कंपनी को आगे बढ़ाने से जुड़ी योजना पर उन्होंने रोनी स्क्रूवाला के साथ काम किया था। बाद में उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की और इसके बाद सिद्धार्थ प्रोक्टर एंड गैंबल से वे जुड़ गए। उन्होंने स्टार टीवी के हांगकांग वाले ऑफिस में भी काम किया। स्टार टीम के सबसे युवा वाइस प्रेसिडेंटस में भी सिद्धार्थ रॉय कपूर शुमार हो गए थे।
विद्या बालन से शादी
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन से वर्ष 2012 में शादी रचा ली थी। इन दोनों की प्रेम कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान बैकस्टेज ये दोनों मिले थे। बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर ने बाद में इन दोनों को मिलवाया था। करण जौहर ही इन दोनों के कॉमन फ्रेंड थे।
सिद्धार्थ और विद्या बालन दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में बड़े ही लोकप्रिय हस्ती थे। ऐसे में बाहर इनका मिलना-जुलना ज्यादा नहीं हो पाता था। इस वजह से दोनों मिलते कम थे, मगर बातें ज्यादा करते थे। इस तरह से धीरे-धीरे ये एक-दूसरे के करीब होते गए। विद्या को सिद्धार्थ ने शादी का प्रपोजल दे दिया। इन दोनों ने पहले साउथ इंडियन और उसके बाद पंजाबी रीति-रिवाजों से भी शादी की।
पहले की शादियां
विद्या बालन से शादी करने से पहले भी सिद्धार्थ दो शादी कर चुके थे। उनकी पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से हुई थी। सिद्धार्थ ने दूसरी शादी टेलीविजन प्रोड्यूसर कविता से की थी। हालांकि, दूसरी शादी उनकी ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं रही। वर्ष 2008 में दोनों अलग हो गए थे और वर्ष 2011 में इन दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद वर्ष 2012 में विद्या बालन को उन्होंने अपनी जीवनसंगिनी बना लिया।
अपने करियर में सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बड़ी बुलंदियां छुई हैं। वे फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं। यही नहीं, डिजनी इंडिया के सिद्धार्थ रॉय कपूर मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। वर्ष 2017 में वे इससे अलग हो गए थे और रॉय कपूर फिल्म्स के नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया था, जिसके बाद लगातार वे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं।
एमबीए की पढ़ाई
जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल से सिद्धार्थ की शुरुआती पढ़ाई हुई थी। वे स्कूल के हेड ब्वॉय भी थे। सिद्धार्थ ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया था और उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए की पढ़ाई की।
एक फिल्मी परिवार से सिद्धार्थ रॉय कपूर रिश्ता रखते हैं। सिद्धार्थ की मां शलोनी रॉय कपूर पूर्व मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वे एक नर्तकी और स्टेज कोरियोग्राफर भी रही हैं। आदित्य रॉय कपूर और कुणाल रॉय कपूर सिद्धार्थ के दो भाई हैं, जो कि बॉलीवुड में बतौर अभिनेता अपने पैर जमा चुके हैं।
पढ़ें क्या था शकुंतला देवी में खास जिसका रोल निभा रहीं विद्या बालन,खूबी ऐसी जो हर किसी में नहीं होती