‘तेरे नाम’ की निर्जला हो गयी थी गुमनाम, देखिये सालों बाद आई इस तस्वीर में लग रहीं हैं कितनी अलग
फिल्म तेरे नाम में आपको भूमिका चावला का किरदार याद तो होगा ही। यह सलमान खान की फिल्म थी। इसमें भूमिका चावला को निर्जला की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। वर्ष 2003 में यह फिल्म आई थी। इसी से भूमिका चावला ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म बहुत ही सुपरहिट रही थी। पहली ही फिल्म भूमिका चावला के करियर की हिट रही थी। इससे वे स्टार बन गई थीं। फिर भी हिंदी फिल्मों से भूमिका चावला गायब हो गईं। उन्होंने शादी कर ली और अपनी जिंदगी में सेटल हो गईं। फिल्म तेरे नाम में एक बड़ी ही मासूम और सहमी सी लड़की का किरदार निभाने वालीं भूमिका चावला अब 41 साल की हो चुकी हैं।
बदला-बदला सा लुक
तब से अब तक में उनके लुक में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है। वैसे, भूमिका चावला के फिल्मी करियर की बात की जाए तो तेरे नाम से भी पहले उन्होंने फिल्म Yavakudu में काम किया था, जो कि एक तेलुगू मूवी थी। भूमिका चावला ने कई तेलुगु फिल्मों में इसके बाद काम किया था।
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भूमिका चावला ने काफी नाम कमा लिया था। इसी दौरान सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम में काम करने का उन्हें अवसर मिला था। सलमान खान के साथ इस फिल्म में भूमिका चावला के अभिनय के दर्शक कायल हो गए थे।
इस फिल्म की अपार कामयाबी के बाद भूमिका चावला के सामने फिल्मों की लाइन लग गई थी। तेरे नाम की रिलीज के अगले ही साल 2004 में भूमिका चावला को रन में देखा गया था। इसमें वे अभिषेक बच्चन के साथ दिखी थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को कामयाबी नहीं मिल पाई थी।
View this post on Instagram
The BEST LIP BALM I HAVE FOUND IN YEARS ? thank you @aromatika_inc @arotatvika
फ्लॉप होती गईं फिल्में
फिल्म सिलसिले और दिल जो भी कहे में उन्हें दोबारा सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थीं। भूमिका ने जब देखा कि हिंदी फिल्मों में अब वे नहीं चल पा रही हैं तो एक बार फिर से वे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में लौट गईं। उनकी वापसी यहां शानदार रही थी और कई हिट फिल्में उन्होंने दी थी।
भूमिका चावला को हिंदी फिल्म गांधी माई फादर में वर्ष 2007 में देखा गया था। इसके बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से वे बहुत ही दूर थीं। वर्ष 2016 में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज हुई, जिसमें भूमिका चावला को उनकी बहन की भूमिका निभाते हुए देखा गया । भूमिका चावला का बिल्कुल अलग ही लुक इसमें देखने को मिला था।
योगा ट्रेनर से प्यार और शादी
फिल्मों में भूमिका चावला ने जब अपने कदम नहीं रखे थे तब वे योगा सीखती थीं। उनके पति भरत ठाकुर ही उनके योगा ट्रेनर थे। योगा सीखने के दौरान ही भूमिका भरत ठाकुर के प्यार में पड़ गई थीं। लगभग 4 वर्षों तक इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
View this post on Instagram
भूमिका चावला ने फरवरी, 2014 में एक बेटे को जन्म दिया था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भूमिका चावला एक अच्छी लेखिका भी हैं। उनके नाम 100 से भी ज्यादा कविताएं हैं। केवल तेलुगु और हिंदी ही नहीं, बल्कि भोजपुरी, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी भूमिका चावला काम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
पंजाबी परिवार से ताल्लुकात रखने वालीं भूमिका चावला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत ने जब आत्महत्या कर ली तो भूमिका इससे बहुत उदास नजर आई थीं। उन्होंने सुशांत को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी और सुशांत के साथ एमएस धोनी के सेट पर बिताए गए पलों को सोशल मीडिया में शेयर भी किया था। भूमिका चावला के प्रशंसक उन्हें बड़े पर्दे पर एक बार फिर से किसी अच्छे किरदार में देखने का इंतजार कर रहे हैं।