बेटे के महंगे शौक से परेशान पिता ने किया कुछ ऐसा, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अपने बेटे के महंगे शौकों से तंग आकर पिता ने उसकी हत्या करवा दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता को काफी परेशान किया करता था और उनसे हर वक्त पैसों की डिमांड करता था। अपने बेटे की इस हरकत से परेशान होकर उसके पिता ने उसकी सुपारी दे डाली। जिसके बाद हत्यारों ने बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
2 लाख रुपए में दी थी सुपारी
मारे गए युवक का नाम ऋषभ बताया जा रहा है और ऋषभ के पिता कमल चंद तोमर ने उसकी 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी। सुपारी मिलने के बाद हत्यारों ने बेरहमी से ऋषभ को मार दिया और उसका शव कार में छोड़कर भाग गए। कार में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की।
पड़ोसी से करवाई हत्या
यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में हुई इस वारादात की जब पड़ताल की गई तो पुलिस ने पाया की ऋषभ की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने की है। इस युवक को 2 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। जिसके बाद ये युवक ऋषभ को मारने के लिए तैयार हो गया है और ये सुपारी ऋषभ के पिता कमल चंद तोमर ने ही उसे दी थी। पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कमल चंद तोमर के अनुसार ऋषभ उन्हें बहुत परेशान करता था। जिसकी वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।
ऋषभ के पिता ने पुलिस को बताया कि ऋषभ मेरे और मेरी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करता था और कई बार उसने मारपीट व गाली गलौज भी की थी। साथ में ही वो हर वक्त अपने शौक पूरा करने के लिए पैसे मांगता रहता था। ऋषभ की इन्हीं हरकतों से परेशान आकर उन्होंने अपने पड़ोसी कमल पाल को 2 लाख का लालच देकर उसे ऋषभ की हत्या के लिए तैयार किया।
इस तरह से की गई हत्या
हत्या की योजना के तहत ऋषभ को उसकी गाड़ी सहित हापुड़ ले जाया गया। हापुड़ से कमल पाल अपने दो अन्य साथियों के साथ ऋषभ को औरंगाबाद माधापुर के जंगल में ले गया। जहां पर तीनों ने पहले मिलकर ऋषभ का गला दबा दिया, उसके बाद कांच से उसका गला काट किया। फिर लाश को गाड़ी में रख दिया। पुलिस को गाड़ी में लाश होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने इस घटना की जांच की। जांच में पुलिस ने पाया कि मारे गए व्यक्ति का नाम ऋषभ तोमर है। वहीं पुलिस ने पड़ताल कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने ऋषभ के पिता की और से सुपारी में दिए गए पैसे भी इन लोगों को बरामद कर लिए हैं। इनके पास से एक लाख तीस हजार रुपये बरामद किए गए हैं और ये सभी पुलिस की हिरासत में हैं।