अब खुलेगी दीपिका-प्रियंका की पोल, मुंबई पुलिस पता करेगी कितने हैं Instagram पर Fake फॉलोअर्स
मुंबई क्राइम ब्रांच की फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम की जांच में कई नाम सामने आये हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सितारों की पोल खुल रही है. कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं, जिन्हें जान आप हैरान रह जायेंगे. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली जो खबर सामने आई है, वह ये कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) से भी फेक फॉलोअर्स मामले में पूछताछ की जा सकती है.
अनुमान लगाये जा रहे हैं कि प्रियंका-दीपिका समेत 10 अन्य सेलिब्रिटीज से भी पूछताछ हो सकती है, जिनके नाम फेक फॉलोअर्स की लिस्ट में शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम की भाषा में फेक फॉलोअर्स को ‘Bots’ के नाम से जाना जाता है. जल्द ही मुंबई पुलिस इन तमाम सेलिब्रिटीज से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. आने वाले हफ्ते में इन लोगों से पूछताछ हो सकती है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो इस मामले में करीब 100 से 150 लोगों का स्टेटमेंट दर्ज किया जा सकता है.
स्टेटमेंट लेते वक्त पुलिस इन तमाम सेलिब्रिटीज से कह सकती है कि वे उन्हें फॉलो कर रहे फॉलोअर्स के नंबर को प्रूफ करें. इसका मतलब ये कि सेलिब्रिटीज को साबित करना होगा कि उन्हें जो लोग फॉलो कर रहे हैं वे जेन्युइन यानी असली हैं, ना कि इन फॉलोअर्स को उन्होंने किसी कंपनी द्वारा खरीदा है. अभी तक इस मामले में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े 18 लोगों से पूछताछ हो चुकी है.
ये पूछताछ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े निर्माता, निर्देशक, एक्टर, एक्ट्रेस, मेकअप आर्टिस्ट, कोरियोग्राफर, असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे लोगों से हुई है. इन सभी का नाम बॉलीवुड के सेकंड ग्रेड सेलिब्रिटीज में आता है. इसके अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच ने फ्रांस सरकार को एक लेटर लिख followerscart.com से जुड़े मुख्य लोगों के बारे में जानकारी मांगी है, जो फ्रांस में रह रहे हैं.
फेक फॉलोअर्स का रैकेट चला रही तकरीबन 68 कंपनियों की शिनाख्त क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा की गयी है. पुलिस के हाथ पहले ही अभिषेक नाम का शख्स आ चुका है, जो इस तरह के कामों को अंजाम देता है. पुलिस के मुताबिक वे एक और शख्स से इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं. कोइना मित्रा के मामले को भी पुलिस अब इस फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम के अंतर्गत ही देखने वाली है. इस मामले में पुलिस ने साहिल खान नाम के एक शख्स को लेकर पुष्टि भी की है.
बता दें, पॉपुलरिटी पाने के लिए कई सितारे फेक फॉलोअर्स का रैकेट चला रही कंपनियों से फॉलोअर्स खरीद लेते हैं. प्रियंका, दीपिका, आलिया भट्ट समेत कई अभिनेत्रियों के इन्स्टाग्राम पर करोड़ों में फॉलोअर्स हैं. जाहिर सी बात है, जितने ज्यादा फॉलोअर्स आपके होंगे, उतने ही आप फेमस होंगे. फेक फॉलोअर्स खरीदना खुद की पॉपुलरिटी बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है. ऐसे में पुलिस जांच में कई बड़े सितारों की पोल खुल सकती है.
पढ़ें रणवीर-दीपिका से पहले इस फिल्म में बनने वाली थी सुशांत-अंकिता की जोड़ी, ऐसा था भंसाली का प्लान
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.