Video: रेल ब्रिज पर खड़े थे दर्जनों बच्चे और अचानक आ गई दौड़ती ट्रेन, फिर जो हुआ वो चौंका देगा
भारत में रेलगाड़ी (Indian Rails) के नीचे आने से हर साल सैंकड़ों लोगों की जान जाती है। रेलवे प्रशासन कई बार इस विषय में कह चुका है कि आम जनता रेलवे पटरी के ऊपर न खड़े रहें। जहां सुरक्षा न हो वहां रेलवे क्रॉसिंग भी न करें। लेकिन कुछ लापरवाह लोग ये सब एक कान से सुनते हैं और दूसरे से निकाल देते हैं। अब बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में हुई इस घटना को ही ले लीजिए। यहां कुछ बच्चे नदी पर बने रेल पुल (Rail Bridge) पर नहा रहे थे। तभी अचानक से वहां मालगाड़ी आ जाती है। फिर जो होता है वो दिल दहला देता है।
रेल पुल पर थे एक दर्जन बच्चे
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस विडियो में दिखाई देता है कि एक रेल पुल पर करीब एक दर्जन बच्चे खड़े होते हैं। उसी दौरान वहां से एक मालगाड़ी गुजरती है। रेल को अपनी ओर आता देख भी बच्चे वहां से नहीं हटते हैं। फिर जैसे ही रेलगाड़ी बच्चों के बेहद करीब आ जाती है तो वे सभी पुल से नीचे नदी में छलांग लगा देते हैं।
बच्चों को नहीं आई चोट
किस्मत से इस पूरी घटना के दौरान किसी भी बच्चे को चोट नहीं आती है। हालांकि इस प्रकार के स्टंट करना बेहद खतरनाक होता है। यदि बच्चों के कूदने की टाइमिंग में जरा सी भी गड़बड़ी हो जाती तो उनकी मौत तय थी। कूदने के दौरान किसी का पैर भी फिसल सकता था। इसके अलावा उफनती नदी में इतनी ऊंचाई से कूदना भी खतरनाक साबित हो सकता है।
पहले भी कर चुके हैं ऐसे स्टंट
यह विडियो कब और कहां का है इसे लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह खतरनाक स्टंट करने वाले बच्चे भेड़िहारी गांव के हैं। यह गांव पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड पर गोकुला स्टेशन व भेड़िहारी स्टेशन के मध्य पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार इन बच्चों को रेल पुल पर ऐसी हरकत करने की आदत है। वे आए दिन इस तरह के स्टंट्स करते रहते हैं।
जांच करवाएगा रेलवे
जब इस घटना का विडियो वायरल हुआ तो रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एनके राय के अनुसार हम लोग घटना स्थल की जांच कर बच्चों की पहचान के पश्चात कार्रवाई करेंगे।
देखें विडियो
इस विडियो को अमित आलोक नाम के एक ट्वीटर यूजर ने अपने अकाउंट पर साझा किया है। विडियो शेयर करते हुए वे कैप्शन में लिखते हैं – ‘रेल पुल पर चढ़े बच्चों ने दौड़ती ट्रेन के आगे से उफनती नदी में छलांग लगा दी। इस हरकत के दौरान जरा सी भी चूक हो जाती तो उनकी जान जा सकती थी। देखिए बिहार के बेतिया की इस घटना का वीडियो’
रेल पुल पर चढ़े बच्चों ने दौड़ती ट्रेन के आगे से उफनती नदी में छलांग लगा दी। इस हरकत के दौरान जरा सी भी चूक हो जाती तो उनकी जान जा सकती थी। देखिए बिहार के बेतिया की इस घटना का वीडियो। #IndianRailway #biharpolice pic.twitter.com/pUuhJs1Zoz
— AMIT ALOK (@amitalokbihar) July 22, 2020
वैसे इस विडियो को देख आपका क्या कहना है?