ये 5 इशारे बता देंगे कहीं ‘फ्रेंडजोन’ तो नहीं हो रहे हैं आप, समय रहतें हो जाएं सावधान
जब आप किसी को पसंद कर रहे हों तो फ्रैंडजोन में रहना बहुत ही खराब लगता है
कहते हैं ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए…..एक आग का दरिया है और डूब के जाना है। पहले तो बात आग के दरिया तक ही सीमित थी, लेकिन अब इश्क पाना है तो ‘फ्रैंडजोन’ क्रॉस करते हुए जाना है। आज कल के समय में यूथ के बीच फ्रैंडजोन टर्म काफी पॉपुलर हो गया है। अगर आप किसी को पसंद करते हों लेकिन वो आपके फ्रेंडजोन कर दें तो समझ जाइए कि अब आपका उनके साथ कुछ नहीं होने वाला है।
फ्रेंडजोन में होने का मतलब है एक ऐसी दोस्ती में रहना जो आगे प्यार में नहीं बदलने वाली। जब आप किसी को पसंद कर रहे हों तो फ्रैंडजोन में रहना बहुत ही खराब लगता है। हालांकि अगर आप कुछ बातों पर ध्यान देंगे तो आसानी से समझ जाएंगे कि वो आपको फ्रेंडजोन कर रही हैं या नहीं। आपको बताते हैं कि उनकी किन बातों से आप जान सकते हैं कि आप फ्रेंड जोन में हैं या नहीं।
क्रश के बारे में करती हैं बाते
आपने खुलकर प्यार का इजहार नहीं किया है, लेकिन वो आपके इमोशन के बारे में जानती हैं। अगर ऐसा होने के बाद भी वो आपसे अपने नए क्रश के बारे में बात-चीत कर रही हैं तो समझ जाइए कि आप फ्रेंड जोन हो चुके हैं। अगर उन्हें कॉलेज या ऑफिस में कोई पसंद है और उस फीलिंग के बारे में वो आपसे बात कर रही हैं तो फिर आपके साथ वो आगे रोमांटिक रिलेशन नहीं रखना चाहती हैं।
अकेले मिलने से कतराती हैं
आप उन्हें पसंद करते हैं इसलिए उनके साथ अकेले में मिलना चाहते हैं, लेकिन वो बार-बार प्लान कैंसिल कर देती हैं तो ये भी एक इशारा है। अगर आपके बनाए हुए हर प्लान को वो कैंसिल कर रही हैं या आपके साथ अकेले घूमने में कतराती हैं तो इसका मतलब ये है कि आप फ्रेंडजोन में हैं और वो बस आपको दोस्त की तरह ही ट्रीट करना चाहती हैँ।
खुद को बेस्ट फ्रेंड को डेट करने की दी है सलाह
आप जब भी उन्हें अपनी दिल की बात बताने की कोशिश करते हैं और वो आपको अपनी बेस्ट फ्रेंड को डेट करने की सलाह देती हैं। इसका मतलब ये है कि वो आपको साफ संकेत दे रही हैं कि आप दोनों के बीच कुछ नहीं होने वाला है। अगर वो आपको बार बार किसी और को डेट करने के लिए कह रही हैं तो असल में वो आपको ये बताना चाह रही हैं कि आप उनके बारे में रोमांटिक होकर ना सोचें।
मैन टॉक में नहीं झिझकती
अगर वो आपसे मेन टॉक करने में नहीं झिझकती या आपसे वो बातें भी कर लेती हैं जो अपने बेस्ट फ्रेंड से भी नहीं करतीं तो ये भी एक इशारा है। अगर किसी दूसरे लड़के की फीलिंग को समझने के लिए वो आपसे मैन टॉक करती हैं तो वो आपको अपना अच्छा दोस्त समझती हैं।
नहीं हैं आपकी 2am वाली दोस्त
आप हमेशा उनसे बात करने के लिए या उनकी परेशानी सुनने के लिए मौजूद रहते है, लेकिन अगर आपको रात के 2 बजे कोई जरुरत पड़ जाए तो वो बात भी नहीं करती। ये बात बताती है कि वो आपको बस दोस्त समझती हैं और उससे ज्यादा आप उनके लिए मायने नहीं रखते हैं। अगर ऐसा वो बार-बार करती हैं तो समझ जाइए की आप फ्रेंड जोन में बहुत पहले से हैं। अगर समय रहते आप कुछ बदलाव कर सकते हैं तो जरुर करें वरना एक बार फ्रेंडजोन में गए तो बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल है।