मजेदार जोक्स- सुन्दर औरत क्रिकेट का मैच देख रही, चेहरे पर भारत का झंडा और नक्शा बनवा रखा था,
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
जज – इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो!
80 साल का बूढ़ा बोला – साहब मेरी भी तो सुनिए!
जज – कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो
तुम्हारी बात सुनी जाए!
बूढ़ा – साहब, ये 60 साल पुराना केस है,
जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है…!!!
Joke-2
Joke-3
देर रात एक पति-पत्नी पार्टी से लौट रहे थे,
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने लगें!
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक करने के बाद
इंस्पेक्टर ने पत्नी की ओर इशारा करते हुए पति से पूछा-
ये मोहतरमा कौन हैं?
पति – मेरी पत्नी है…
इंस्पेक्टर – कोई सबूत है आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है…?
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया,
फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को एक ओर ले जाकर
धीरे से बोला- सर, अगर आप किसी तरह यह सिद्ध कर दें
कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं है, तो मैं अपना 25 लाख का बंगला
आपके नाम कर दूंगा!
इंस्पेक्टर साहब वहीं बेहोश…
Joke-4
बंता: – परांठे और साथ लस्सी पी के एकदम नशा चढ़ गया
और मस्त नींद आई
संता: – चुपकर, अब तू हाइवे से पंजाबी ढाबे भी 500 मीटर
दूर करवाएगा क्या।
Joke-5
Joke-6
पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं,
संता: – कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं
पुलिस : हम पुलिस हैं,
दरवाजा खोलो
संता – क्यूं खोलू
पुलिस – कुछ बात करनी हैं,
संता : तुम लोग कितने हो…?
पुलिस: – हम 3 हैं…!!
संता: – तो आपस में बात कर लो,
मेरे पास टाइम नहीं है।
Joke-7
संता बाबा के पास गया. संता – बाबा मैं बड़ा परेशान हूँ. बाबा – क्या हुआ बच्चा ?
संता – रोज रात को सपने में एक डायन आती है.
बाबा – रात को किसके साथ सोते हो ?
संता – बीबी के साथ. बाबा – गले में विद्या बालन का लॉकेट डालो. कृपा आनी शुरू हो जाएगी.
Joke-8
लड़की स्कूल में लेट आयी. मास्टर – कहाँ गयी थी.
लड़की – वेलेंटाइन डे मना रही थी.
मास्टर – ये वेलेंटाइन डे अंग्रेजों की देन है हमें इसे नहीं मनाना चाहिए.
लड़की – ट्रेन भी तो अंग्रेजों की देन है तो उसमें बैठ के क्यों जाते हो.
Joke-9
Joke-10
मेरे पड़ोस की बुढीया बार बार घर से अंदर – बाहर आ जा रही थी . .
मैंने पूछा कोई प्रॉब्लम तो नही ? सब ठीक है न ?
तो बुढ़िया बोली: अरे बेटा , मेरी बहु योगा सीख रही है
और वो रामदेव बाबा बोल रहा है
सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो,
सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो !!!
Joke-11
पत्नी – आज हमारी शादी को 25 साल हो गए है , इतने साल कैसे बीत गए पता ही नहीं चला
पति – समय का पता कैदी को चलता है जेलर को नहीं !
Joke-12
Joke-13
BF : डार्लिंग तेरे घर में सब कैसे मान गये हमारी शादी के लिए
GF : कुछ नहीं एक question का आंसर दिया और मान गये
BF : क्या पूछा ? ? ? ?
GF : लड़का क्या कर रहा है ! ! ! मैंने कहा पेट के अंदर लात मार रहा है… !!!
Joke-14
पति शराब पीकर घर आया लेकिन पत्नी की बातें ना सुननी पड़ें इसलिए वो अपना लैपटॉप लेकर काम करने का नाटक करने लगा . . .
पत्नी : आज फिर पीकर आये हो . . .
पति : नहीं तो
पत्नी : फिर अटेची खोलकर क्या टाइप कर रहा है बेवड़े ?
Joke-15
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..