अभिषेक बच्चन ने बदल लिया है अपना नाम, अब इस नए नाम से जाने जाएंगे जूनियर बच्चन
अभिषेक बच्चन ने बहुत समय बाद एक्टिंग में वापसी की है. इन दिनों वह वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ में दिखाई दे रहे हैं. फैंस को अभिषेक का ये कमबैक काफी पसंद आ रहा है और वह उनके अभिनय की जमकर सराहना भी कर रहे हैं. दर्शकों को यह नयी वेब सीरीज काफी पसंद आ रही है. लेकिन आपको बता दें कमबैक करने के साथ-साथ अभिषेक ने अपना नाम भी बदल लिया है. दरअसल, फैंस ब्रीद: इनटू द शैडो के इंट्रोडक्शन में उनके बदले हुए नाम को देखकर हैरान हैं.
बता दें, वेब सीरीज के क्रेडिट में अभिषेक का नाम अभिषेक बच्चन की जगह अभिषेक ए. बच्चन लिखा हुआ आ रहा है. इससे पहले उनकी सभी फिल्मों में उनका नाम अभिषेक बच्चन ही देखने को मिला है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि उनके नाम के बीच ‘ए’ का क्या मतलब है. उन्होंने नाम के बाद जो ‘ए’ अक्षर लगाया है वह किसके लिए है, क्योंकि पत्नी ऐश्वर्या, बेटी आराध्या और पिता अमिताभ का भी नाम ‘ए’ अक्षर से शुरू होता है.
हालांकि, अभी तक अभिषेक ने अपने बदले हुए नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसे में अब फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि नाम के आगे ये अक्षर उन्होंने किसके लिए लगवाया है. कई लोग तो ये कयास लगा रहे हैं कि बेटी आराध्या के लिए उन्होंने नाम में ये बदलाव किया है. दरअसल, वेब सीरीज में भी वह परेशान पिता की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में नाम में बदलाव वह आराध्या की वजह से कर सकते हैं.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अभिषेक अपनी बेटी से बेइंतहा प्यार करते हैं. साथ ही वह फिल्मों को लेकर भी काफी चूजी हो गए हैं. अभिषेक अब बहुत सोच समझकर ही कोई प्रोजेक्ट साइन करते हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में किया. अभिषेक ने इंटरव्यू में कहा था, “आराध्या के आने के बाद हमारी जिंदगी काफी बदल गई है. मैं अब फिल्मों में इंटिमेट सीन्स नहीं करता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी मेरी फिल्मों को देख असहज महसूस करे. मुझसे ये सवाल करे कि ये क्या हो रहा है”.
कुछ लोग तो ये तक कह रहे हैं कि अपने डूबते करियर को बचाने के लिए अभिषेक ने अपने नाम में बदलाव किया है. अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद अभिषेक ने कई बड़े बैनर और लोकप्रिय अभिनेत्रियों के साथ काम किया, इसके बावजूद एक सफल एक्टर के तौर पर खुद को स्थापित करने में असमर्थ रहे.
हालांकि, अभिषेक के नाम कुछ गिनी-चुनी हिट फिल्में हैं. लोगों का मानना है कि बतौर अभिनेता उनमें क्षमता तो बहुत है, लेकिन फिल्म सिलेक्शन के मामले में वह गलती कर देते हैं. उन्होंने जो भी फिल्म साइन की वह बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं और उनका करियर ग्राफ नीचे की तरफ गिरता चला गया. लेकिन वेब सीरीज में अभिषेक की अच्छी परफॉरमेंस को देखकर एक बार फिर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
पढ़ें सूत्रों के हवाले से खबर फिर हो सकता है अमिताभ और अभिषेक का कोरोना टेस्ट, जाने अभी कैसे हैं हालत