पत्नी- मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से, कोई काम ठीक से नहीं कर सकता…! पति- अरे भाग्यवान
इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा..
नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति – खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?
पति – खुशी के कारण!
पत्नी – और दूं?
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा
‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं
पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
“ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही…!!!
बीवी : एक बात बोलूँ?
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं ?
पति : नहीं तो, क्या बात है?
बीवी : में प्रेग्नेंट हूं..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी?
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी…! पति बेहोश!
लड़काः डैड, मैं शादी करना चाहता हूँ।
डैड: पहले सॉरी बोलो।
लड़का: किसलिये?
डैड : सॉरी बोलो।
लड़का: पर किसलिये? मैंने क्या किया है?
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: लेकिन ……… मेरी गलती क्या है?
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: लेकिन क्यों???
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: प्लीज… कम से कम कारण तो बताइये।
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: ठीक है डैड, आई एम् सॉरी।
डैड : अब तुम बिलकुल तैयार हो।
तुम्हारी ट्रेनिंग ख़तम। जब तुम
बिना किसी कारण के सॉरी कहना
सीख गये तो तुम शादी कर सकते हो।
पहला दोस्त- यार मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके
बर्थडे पे अपनी बहन की नयी हीरे की अँगूठी चुरा के देदी,
दूसरा(थप्पड़ मार के)- अबे कमीने तेरी बहन मेरी गर्लफ्रेंड है,
मैंने ही उसको महँगी अँगूठी दी थी,
पहला – तो साले मरता क्यों है,
तेरे ही घर में ही तो वापस की है,
तेरी बहन को
कमीना दोस्त,
दो दोस्त कई दिनों बाद मिले
पहला – और भाई क्या हाल हैं
दूसरा – हाल बहुत बुरा है यार
पहला – क्यों क्या हुआ
दूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी
कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल
अब मरने तक की नौबत आ गयी है
पहला – सही है भाई
मजे तेरे ही हैं
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड
घोर कलयुग आ गया है…
जिस दोस्त की शादी में जी-जान से नाचे थे…
वो नालायक अपनी बीवी को शादी की एलबम दिखाते हुए बोला-
शराबी हैं साले…!!!
पत्नी- मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से,
कोई काम ठीक से नहीं कर सकता…!
पति- अरे भाग्यवान, अब क्या खता हो गई मुझसे?
पत्नी- ये कल तुमने गैस खत्म होने पर कैसा सिलिंडर लगाया है,
दो बार दूध गर्म किया, दोनों बार ही फट गया…!!!