कोरोना वायरस के बीच 200 बैकग्राउंड डांसर के लिए मसीहा बने वरुण धवन, किया ये बड़ा काम
बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी हैं, इसी कड़ी में उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एबसीडी, एबीसीडी-2 और स्ट्रीट डांसर-3 जैसे डांसिंग बेस्ड फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है। ऐसे में उन्होंने मौजूदा कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में रीयल डांसर्स को मदद करने का फैसला लिया है। बता दें कि पिछले लगभग 4 महीने से देश कोरोना संकट से जूझ रहा है और कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोगों के आर्थिक हालात चरमरा गए हैं, ऐसे में बॉलीवुड के बैकग्राउंड डांसर्स के पास भी पैसों की कमी है और उन्हें अपने जीवन में आर्थिक तंगी जैसे हालातों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए वरूण धवन ने उन्हें आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक वरूण धवन ने 200 बैकग्राउंड डासर्स के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजकर उनकी मदद की है, इस बात का खुलासा राज सुरानी ने किया है। बता दें राज सुरानी कई फिल्मों में बैंकग्राउंड डांसर रह चुके हैं। उन्होंने अपने इंस्टा एकाउंट से एक पोस्ट करते हुए इस बात का खुलासा किया है।
राज सुरानी ने कहा ‘ थैंक यू वरूण ‘
राज सुरानी ने कहा है कि वरूण धवन ने जरूरतमंद डांसर्स की मदद की है। इनमें से कई डांसर्स वरूण के साथ उनके 3 डांस बेस्ड फिल्मों में काम कर चुके हैं। राज ने बताया कि वरूण को पिछले काफी दिनों से चिंता थी कि डांसर्स इन कठिन दिनों में अपनी आजिविका कैसे चला रहे हैं। यही सोचकर उन्होंने मदद की है, साथ ही उनके समस्याओं को हल करने का वादा भी किया है। राज सुरानी कहते हैं कि कई डांसर्स हैं, जो इन दिनों अपने मकान के किराए भरने को लेकर मुसीबतें झेल रहे हैं, कुछ अपने पैरेंट्स की दवाओं को लेकर परेशान हैं, ऐसे में हम सब उनके आभारी हैं, जो इस मुश्किल समय में डांसर्स की मदद कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि शूटिंग जरूर शुरू हो गई है, मगर डांसर्स को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
राज सुरानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए वरूण धवन का धन्यवाद किया है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब वरूण ने जरूरतमंदों की मदद की है। इससे पहले भी वरूण धवन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लाखों का दान कर चुके हैं। साथ ही प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने और उन्हें घर भेजने संबंधी अनेकों व्यवस्थाएं भी की हैं। वरूण से पहले भी बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर्स की आर्थिक मदद की है।
वरूण ने फैंस से कहा ‘सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें’
कोरोना काल के इस दौर में वरूण लगातार अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए बता रहे हैं कि उनका लॉकडाउन कैसे बीत रहा है। वरूण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस के साथ नियमित संपर्क में रहना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं इन दिनों वरूण धवन अपने प्रशंसकों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को भी कह रहे हैं। साथ ही एक्टर वरूण धवन इन दिनों खुद को व्यस्त रखने के लिए योग और दूसरे एक्टिविटीज कर रहे हैं।