बहादुरी और कर्तव्य की मिसाल कॉन्स्टेबल दिनेश, अपनी जांबाज़ी से सोशल मीडिया पर बने स्टार
हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहती है, दिन-रात यह अपनी जान की परवाह किये बगैर अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाते हैं, तभी हम अपने घरों के अंदर सुरक्षित बैठे हुए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही जांबाज पुलिस कॉन्स्टेबल के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो अपनी बहादुरी के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। इस पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी बहादुरी और कर्तव्य दृढ़ता की मिसाल पेश की है। दरअसल, एक बदमाश भागते हुए इस कॉन्स्टेबल पर लगातार फायरिंग कर रहा था, परंतु अपनी जान की परवाह किये बगैर बिना किसी डर के यह लगातार उस बदमाश का पीछा करते रहे। और आखिर में इस बहादुर कॉन्स्टेबल ने उस बदमाश को धर दबोचा।
हम आपको जिस बहादुर पुलिस कांस्टेबल के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह बवाना थाने के कांस्टेबल दिनेश है, जो अपनी जांबाज़ी के लिए सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं, इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके अंदर यह साफ-साफ नजर आ रहा है कि यह एक बदमाश का पीछा करते हुए भाग रहे हैं, लेकिन बदमाश भागते-भागते उन पर लगातार फायरिंग कर रहा है, इसके बावजूद भी कॉन्स्टेबल दिनेश नहीं रुके और बदमाश का पीछा करते रहे, इनके इस हौसले को कई बड़े सेलिब्रिटी ने भी सैलूट किया है, पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने भी ट्वीट करके कॉन्स्टेबल दिनेश की जांबाज़ी की प्रशंसा की है।
इस बहादुर कॉन्स्टेबल दिनेश का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया गया है, जिसके अंदर यह साफ देखा जा सकता है कि यह किस बहादुरी से बदमाश का पीछा कर रहे हैं, खुद पुलिस कमिश्नर ने इनकी प्रशंसा करते हुए इनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है, सीपी ने यह ट्वीट होम मिनिस्टर को भी टैग किया है, ऐसा बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल दिनेश को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिलने वाला है।
कौन है कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार
आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार बवाना थाने के पुठ बीट में तैनात है और यह सोनीपत जिले के रिढाऊ गांव के रहने वाले हैं, इनकी दिल्ली पुलिस में भर्ती 2012 वर्ष में हुयी थी, इनके पिता जी खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं, दिनेश कुमार की पहली पोस्टिंग फर्स्ट बटालियन में हुई थी, इसके पश्चात यह रोहिणी जिले के DIU यूनिट में तैनात हुए थे, वर्ष 2017 में यह बवाना थाने में तैनात हुए, आपको बता दें कि नवंबर 2019 में कॉन्स्टेबल दिनेश को बेस्ट बीट अफसर का भी पुरस्कार मिला था, इनके दो भाई और एक बहन है, सभी भाई-बहनों में से दिनेश सबसे छोटे हैं, इनका बड़ा भाई दिनेश एयरफोर्स में नौकरी करते हैं।
कॉन्स्टेबल दिनेश ऐसे छाए सुर्खियों में
बहादुरी और कर्तव्य दृढ़ता की मिसाल पेश की है @DelhiPolice के कांस्टेबल दिनेश ने बदमाश सिपाही पर फायरिंग कर रहा था और वो बिना डरे उसके पीछे दौड़ता रहा करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा कर सिपाही दिनेश ने दोनों बदमाशों को दबोचा@HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi @IPSMSRandhawa @dcp_outernorth pic.twitter.com/8W4ouJIhFg
— Tarun Sharma (@tarun10sharma) July 5, 2020
कॉन्स्टेबल दिनेश जिस मामले को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं यह मामला 27 जून प्रातः काल 8:30 बजे का है, बवाना में ग्रामीण गौशाला के पास से एक कॉल आई, जिसमें यह सूचना दी गयी थी कि एक शख्स पिस्टल की बट मारकर बाइक छीन रहा है, उस समय के दौरान कॉन्स्टेबल दिनेश के साथ हेड कांस्टेबल जसवीर और संदीप बीट राउंड पर थे, मामले की सूचना तुरंत इनको दी गई, जब यह घटना स्थल पर पहुंचे तो इनको पता लगा कि बदमाश नीले रंग के स्कूटर पर सवार होकर भागा है, रास्ते में चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल दिनेश, हेड कांस्टेबल जसवीर और संदीप की नजर एक नीले रंग के स्कूटर पर गई और तुरंत ही बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे थे, यह तीनों पुलिसकर्मी भी उसके पीछे भागे, बदमाश स्कूटर से गिर गए, पीछे बैठा हुआ बदमाश दूसरी तरफ भागा, जिसका दिनेश पीछा करने लगे, जबकि स्कूटर ले कर भाग रहे आरोपी का पीछा बाकी के 2 पुलिसकर्मी करने लगे, जब दिनेश बदमाश का पीछा कर रहे थे तब उनके ऊपर बदमाश ने गोली चलाई परंतु इसके बावजूद भी कॉन्स्टेबल दिनेश अपनी हिम्मत दिखाते हुए उसके पीछे लगातार भागते रहे।
कॉन्स्टेबल दिनेश में बड़ी हिम्मत और अपनी बहादुरी के साथ आखिर में उस बदमाश को धर दबोचा, यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, बदमाशों की पहचान गांव गुमर हरियाणा निवासी दीपक और राहुल के रूप में हुई है, राहुल और दीपक पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है।