माँ के गर्भ से यह ख़ास चीज़ लेकर बाहर निकला बेबी, देखकर डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
माँ के गर्भ से एक ख़ास चीज लेकर बाहर निकला बेबी, देखकर डॉक्टर्स भी रह गए हैरान, जाने क्या है यह
‘तू इस दुनिया में क्या लेकर आया था और क्या लेकर जाएगा?’ ये डायलॉग आप ने कई बार सूना होगा. इसका मतलब है कि जब हम पैदा होता हैं तो खाली हाथ ही आते हैं और जब मरते हैं तब भी खाली हाथ ही जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे से मिलाने जा रहे हैं जो जब पैदा हुआ तो खाली हाथ नहीं आया, बल्कि अपने साथ एक ख़ास चीज ले आया. अब इस कारण ये बच्चा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
माँ के गर्भ से एक ख़ास चीज लाया बेबी
दरअसल विएतनाम के हाई फोंग इंटरनेशनल हॉस्पिटलम में पैदा हुआ एक बच्चा इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह बच्चा जब माँ के गर्भ से बाहर आया तो डॉक्टरों की नजर उसके हाथ में रखी एक पिली और काली चीज पर पड़ी. इस बच्चे ने ये चीज अपनी उँगलियों से कसकर पकड़ रखी थी. ऐसे में अस्पताल के स्टाफ ने उसकी फोटो खींच ली और अब यही तस्वीर इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है.
क्या है ये चीज?
बच्चे के हाथ में दिखाई दे रही ये पिली काली चीज असल में एक कंट्रासेप्टिव कॉइल है. इसे IUD (intrauterine device, or coil) भी कहा जाता है. यह एक टी-शेप का प्लास्टिक और कॉपर का बना डिवाईस होता है. इसे महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट में लगाती है, जिससे वे प्रेग्नेंट नहीं होती है. यह चीज इस बेबी की 34 वर्षीय माँ ने भी दो साल पहले लगाई थी. हालांकि इस कॉइल ने ठीक से काम नहीं किया और बेबी का जन्म हो गया. महिला पहले से दो बच्चे की माँ है और तीसरा बच्चा नहीं चाहती थी. इसलिए उसने ये डिवाईस यूज किया था.
क्या बोले डॉक्टर?
डिलीवरी करवाने वाले डॉ त्राण विएत फुओंग बताते हैं कि जब मैं डिलीवरी कर रहा था तो बच्चे के हाथ में कंट्रासेप्टिव कॉइल देखा था. ये जरूर उसकी माँ की लगाई जगह से किसी कारण हट गया होगा. इसलिए वो प्रेग्नेंट हो गई. बच्चा जब पैदा हुआ तो उसने इस कॉइल को काफी टाइट पकड़ रखा था. मुझे ये नजारा दिलचस्प लगा, इसलिए मैंने उसकी फोटो खींच ली थी. शायद ये पहला केस है जिसमे कोई नवजात गर्भ से इसे अपने साथ लेकर बाहर निकला है.
खूब वायरल हो रही फोटो
बच्चे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. लोग इसे देख तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि बच्चे ने जिंदगी पर जित हासिल की है. माँ तो यही चाहती थी कि वो पैदा न हो लेकिन उसने ऐसा नहीं होने दिया.
वैसे यदि आप भी इस तरह का डिवाईस इस्तेमाल करने का सोच रही हैं तो एक बार फिर से सोच लें. इन्स्टाग्राम पर एक महिला ने इसे लेकर अपना अनुभव साझा किया है. इसे लगाने के बाद उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है?