VIDEO : सुशांत ने शाहरुख बनकर DDLJ के इस सीन में डाल दी जान, सलमान खान ने बांधे तारीफों के पूल
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच में नहीं रहे, परंतु इनके कार्य और इनके बेहतर अंदाज ने इनके फैंस के दिलों में खूब जगह बनाई है, बहुत ही कम समय में इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है, लेकिन सिर्फ 34 वर्ष की आयु में ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को छोड़ कर चले गए, अभिनेता सुशांत के निधन के पश्चात इनके परिवार के लोग, फैंस और बॉलीवुड के कई कलाकार काफी सदमे में है और लगातार सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी हुई पुरानी वीडियोस और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं, सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले इनकी वादों को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, हाल ही में एक सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो के अंदर यह सलमान खान और सारा अली खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर दिखाई दे रहे है।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत जिस वीडियो के अंदर सलमान खान और सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो फिल्म “केदारनाथ” के प्रमोशन के दौरान का है, जब यह केदारनाथ फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान के रियलिटी शो बिग बॉस में गए थे तब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने अभिनेता सलमान खान के कहने पर “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” का एक आईकॉनिक सीन रीक्रिएट किया था, इस वीडियो के अंदर अभिनेत्री सारा अली खान काजोल बनी है और सुशांत ने शाहरुख खान बनकर दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म के मशहूर डायलॉग “पलट…” की एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जैसा कि आप लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिल्कुल शाहरुख खान स्टाइल में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “राज अगर यह लड़की तुझसे प्यार करती है तो जरूर पलट कर देखेगी” इस सीन को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सलमान खान के कहने पर बिग बॉस के सेट पर किया था, इस सीन को अभिनेता सुशांत ने बहुत ही अच्छे तरीके से दोबारा से किया, जैसा कि आप लोग देख रहे हैं सलमान खान ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को देखकर इनकी तारीफ की है।
इस वीडियो में सबसे मजेदार चीज देखने लायक यह है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान को तीन बार पलटने के लिए कहते हैं, परंतु इसके बावजूद भी अभिनेत्री सारा पलट कर नहीं देखती है, उसके बाद सारा और सुशांत का अंदाज देखने लायक है, जिसकी सलमान खान ने भी तारीफ की है, यह वायरल वीडियो इनके फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को खुदकुशी कर ली थी, अभिनेता सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से सितारों के साथ साथ सलमान खान ने भी इनको श्रद्धांजलि दी थी, रोजाना ही आप लोग अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी हुई कोई ना कोई वीडियो या फोटोस जरूर देख रहे होंगे, फैंस को इनके जाने का गहरा धक्का लगा है और यह इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि अभिनेता सुशांत अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लगातार इनकी तस्वीरें और वीडियो फैंस शेयर करके इनकी यादें ताजा करे हुए है।