जोक्स – दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? पप्पू: ऐसा कर…
इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1.
दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, MRF का टायर दे दें…
2.कोरोना रूपी गिरह से निपटने के लिए घर पर ही रहें..
और गृहकार्य में पत्नी का हाथ बंटाए..
कोरोना से लड़े.. पत्नी से नहीं! ??
3.
दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!!
4.
सोनाक्षी सिन्हा ने
संता का दरवाजा खटखटाया..
क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
.
.
संता- चल भाग मोटी…
फिर कल पूछेगी क्या आपके
शैंपू में चाटमसाला है!!
5.
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
6.
जिस उम्र में आज कल
बच्चों के दिल मे घण्टी बज रही है…
उस उम्र में हम…
लोगों के घरों की घण्टी बजा कर
भाग जाया करते थे।
7.
पति: इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा!
पत्नी: आप बस मुझे ₹500 उधार दे दीजिए
.
.
मैं आप की तनख्वा मिलने पर आपको वापस कर दूंगी।
8.
भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..”
???
9.
अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ!
अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे?
बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ,
फिर आपको बताता हूँ!
बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और
एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है महाराज यही है वो इंसान!!
अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को?
बीरबल- महाराज! मैने इसका मोबाईल अभी चेक किया है,
इसके मोबाइल की बैटरी 98% है!!
10.
एक कैदी दूसरे कैदी से- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
पहला कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगे तो
पुलिस ने पकड़ लिया
दूसरा कैदी- वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें,
बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.
11.
लड़की- बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता क्या करूं?
निर्बल बाबा- बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की- नहीं
निर्बल बाबा- बस इसलिए कृपा रुकी है, बॉयफ्रेंड बना लो कृपा शुरू हो जाएगी
12.
पत्नी- मुझे बर्गर खाना है.
पति ने एक बर्गर लाकर दे दिया
पत्नी- थैंक्स
पति- सिर्फ थैंक्स?
पत्नी- अच्छा तो तुम्हें एक किस चाहिए ना!
पति- बकवास मत कर!
इस बर्गर को आधा-आधा कर,
मैं भी खाऊंगा