घर ले आएं चांदी का हाथी, धनलाभ की चाहत हो जाएगी पूरी, करियर में मिलेगी सफलता, जानिए सही तरीका
वास्तु शास्त्र एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने जीवन से धन की कमी दूर करके धनवान बन सकता है, वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसको जल्द से जल्द अपने जीवन में सफलता हासिल हो और जीवन की धन से जुड़ी हुई परेशानियां समाप्त हो जाए, आपकी हर समस्या का समाधान वास्तु शास्त्र में बताया गया है, आपको बता दें कि हिंदू धर्म में ऐसे बहुत से पशु-पक्षी हैं जिनको देवी देवता का दर्जा मिला है, इन्हीं में से एक हाथी भी है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हाथी को मंगल मूर्ति भगवान गणेश जी का ही स्वरूप माना गया है और गणेश जी की प्रथम पूजा की जाती है।
अगर हम वास्तु शास्त्र के अनुसार देखे तो हाथी को बहुत ही शुभ जानवर माना गया है, अगर आप इसके दर्शन दिन में एक बार भी कर लेते हैं तो समझिए आपका दिन बहुत ही शानदार व्यतीत होगा, वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर घर के अंदर चांदी का हाथी लाया जाए तो इससे आपको धन लाभ के साथ-साथ स्वास्थ्य और करियर से जुड़े हुए लाभ भी प्राप्त होते हैं, आज हम आपको चांदी का हाथी अपने घर में लाकर किस स्थान दिशा पर रखें, आपको इससे क्या लाभ मिलेंगे? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
घर का सौभाग्य बढ़ाने के लिए
अगर आपके घर में बरकत नहीं होती है, घर में जितना धन आता है वह सभी इधर-उधर के कामों में व्यर्थ ही खर्च हो जाता है, तो आप अपने घर में सौभाग्य यानी गुड लक लाने के लिए आप अपने घर के दरवाजे पर पत्थर के हाथी के जोड़े की प्रतिमा लाकर रखें, परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हाथी के जोड़ों का मुंह आपके घर के मुख्य दरवाजे की तरफ होना चाहिए और यह दोनों हाथी आमने सामने रखें यानी हाथी का मुंह आमने-सामने होना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके घर में सौभाग्य का आगमन होगा।
पति-पत्नी के बीच मधुर रिश्तो के लिए
अगर पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर खटपट होती रहती है, आपके वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा है तो जीवन साथी के साथ मधुर संबंध स्थापित करने के लिए आप अपने रूम के अंदर चांदी के हाथी का जोड़ा रखिए, इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और पति-पत्नी के बीच प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे, आप लोगों के बीच किसी भी प्रकार का वाद-विवाद नहीं होगा।
विद्यार्थियों के लिए चांदी का हाथी है ज्यादा शुभ
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या फिर पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता है तो ऐसी स्थिति में बच्चों के पढ़ाई वाले कमरे के अंदर आप टेबल पर हाथी की प्रतिमा जरूर रखिए, इससे बच्चों का दिमाग तेज बनता है और पढ़ाई में भी ध्यान लगता है, इसके अतिरिक्त अगर किसी परीक्षा में आपको अच्छे अंक लाने हैं तो इसके लिए चांदी का हाथी बहुत ही शुभ माना जाता है, बच्चों के स्टडी रूम में चांदी का हाथी रखते हैं तो इससे शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होती है।
घर की सुख-शांति और अच्छे स्वास्थ्य हेतु
अगर आप अपने घर की सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं तो आप अपने घर के अंदर हाथी की एक ऐसी प्रतिमा रखे जिसकी सूंड में क्रिस्टल बॉल उठाए हुए होना चाहिए, आप इस प्रतिमा को अपने रूम के अंदर उत्तर और पूर्व दिशा में रख सकते हैं, इससे घरेलु सुख-शांति के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है।
करियर में सफलता प्राप्ति हेतु
यदि आप अपनी नौकरी के क्षेत्र में तरक्की हासिल करना चाहते हैं, अगर आप अपने करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने कार्यस्थल पर हाथी की प्रतिमा रख सकते हैं, परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप हाथी का मुंह अपने लैपटॉप या फिर काम करने वाली चीजों की तरफ रखें, कार्यस्थल में चांदी का हाथी रखने से बचना होगा, आप चाहे तो संगमरमर से बना हुआ हाथी रख सकते हैं।